डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) द्वारा निर्देशित फिल्म मुन्ना भाई 3 (Munna Bhai 3) की कहानी पर्दे पर आने के लिए तैयार है। फिल्म में संजय दत्त द्वारा निभाए गए गुंडे के किरदार में उनका दोस्त सर्किट पिछले दो फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फिल्म में अस्पतालों की स्थितियों और घटते गांधीवादी मूल्यों को लिया गया था। फिल्म के तीसरे सीक्वल को लेकर अरशद वारसी ने फिल्म से जुड़े कई जानकारी दी है।
फिल्म की तीसरी सीरीज पूछे जाने पर अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने कहा कि, ‘मुझे पता है कि स्क्रिप्ट तैयार है। मुझे राजू से पता चला है कि ये फिल्म इस साल के बीच या आखिरी में तैयार हो जाएगी। स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है अब तक। फिल्म से जुड़ी ये बातें हैं जो मुझे और संजू को बताई गईं हैं।
मुन्ना भाई एमबीबीएस 2003 में रिलीज हुई थी। इसके सीक्वल लगे रहे मुन्ना भाई के तीन साल बाद पर्दे पर नजर आईं थी। वहीं इस बार इसके तीसरे सीक्वल के लिए एक दशक से ज्यादा अंतर हो गया है। अरशद वासरी ने कहा कि ये थोड़ा डरावना है अपने उस किरदार को फिर से पकड़ पाना, जहां से उन्होंने छोड़ा था।
अरशद वारसी ने कहा कि मैं अपनी फिल्म करना और अपने किरदार के बारें में भूल जाता हूं और मैं अगले एक पर चला जाता हूं। मैं भूल जाता हूं कि मुन्ना भाई के साथ क्या हुआ था। जब मैं इसके दूसरे सीक्वल के लिए आया तो मैं एक ही भूमिका अलग तरह से कर रहा था।
बताते चलें कि अरशद वारसी के कुछ किरदार ऐसे हैं जिनकी वजह से उन्हें लोग हमेशा याद रखना चाहेंगे। इसमें से वर्ष 2003 में आई फिल्म मुन्ना भाई में सर्किट का किरदार, वर्ष 2006 में आई इसी फिल्म का सीक्वल मुन्ना भाई, वर्ष 2005 में रिलीज हुई फिल्म सहर, इसके बाद वर्ष 2006 में ही गोलमाल और इसकी सभी सीरीज और इसके बाद 2010 में फिल्म इश्किया में अरशद के अभिनय शानदार था।
देखिए छोटे पर्दे की टॉप 5 खबरें…
देखिए अरशद वारसी की अन्य तस्वीरें…