संजू ट्रेलर पर अरशद वारसी का रिएक्शन रणबीर कपूर के फैन्स को करेगा निराश

संजू का ट्रेलर देख मुन्ना भाई के सर्किट ने दिया ये रिएक्शन

संजू का ट्रेलर देख मुन्ना भाई के सर्किट ने दिया ये रिएक्शन

संजय दत्त के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म मुन्ना भाई MBBS में सर्किट की भूमिका निभा चुके अरशद वारसी ने हाल में ही सानू ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया है| हालाँकि एक तरफ जहाँ सभी संजू के लिए रणबीर कपूर की तारीफ करते नहीं थक रहे ऐसे में अरशद वारसी का बयान कहीं न कहीं रणबीर कपूर के फैन्स नाराज़ हो सकते है| जब अरशद वारसी से ट्रेलर के बारे में पूछा गया तो अरशद वारसी का कहना था, ‘रणबीर कपूर संजू में कमाल के लग रहे हैं।

अरशद वारसी ने बताया, मुझे हमेशा लगता है कि वो बहुत अच्छे कलाकार हैं लेकिन किसी और की तरह बनना, किसी और की तरह बोलना, किसी और का लहजा पकड़ना… वो एक अलग बात है। उसमें अलग ही मुश्किलातों का सामना करना पड़ता है।’

अरशद वारसी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘संजू तो संजू है। आप चाहें कुछ भी कर लें, आप संजू नहीं बन सकते हैं। इंडस्ट्री में केवल एक ही संजय दत्त है। मुझे भी नहीं लगता है कि कोई दूसरा कलाकार संजय दत्त बन सकता है।”

सिर्फ अरशद वारसी ही नहीं बल्कि सलमान खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होने अपनी फिल्म के बारे में तो बात की ही साथ ही साथ संजू के ट्रेलर पर अपनी प्रतीक्रिया दी | उन्होंने कहा, ‘मैंने भी ‘संजू’ का ट्रेलर देखा है, मुझे लगता है कि संजू के बीते 8-10 सालों वाला किरदार खुद उन्हें ही निभाना चाहिए था|”

यही नही बल्कि इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनकी उम्र में अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर जैसे सितारों ने कैरेक्टर रोल निभाना शुरू कर दिया था, जबकि वो अभी तक लीड रोल कर रहे हैं? इस पर उनका कहना था, ‘सिर्फ मैं ही नहीं अक्षय कुमार, शाहरुख खान और आमिर खान भी ऐसा ही कर रहे हैं| अगर संजय दत्त भी ऐसा करने का सोचेंगे, तो वो भी ऐसा कर सकते हैं| मैं सोच ही रहा था कि उनकी बायोपिक में उनका रोल किसी और ने क्यों निभाया| उन्हें खुद अपना किरदार निभाना चाहिए था| कोई और उनके रोल के साथ न्याय नहीं कर सकता है| कम से कम अपनी जिंदगी के बीते 8-10 साल उन्हें खुद निभाने चाहिए थे|

वैसे क्या आप सलमान खान और अरशद वारसी की बात से सहमत हैं? नीच कमेंट्स में बताइए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

View Comments (2)