चीनी सामान के विरोध में खुलकर सामने आए अरशद वारसी, मिलिंद सोमन ने भी डिलीट किया टिकटॉक

भारत में एक बार फिर से चीनी सामानों के बहिष्कार की मांग बढ़ गई है। अब इस मुहिम में बॉलीवुड सेलब्स भी शामिल हो गए हैं। बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो अब चाइनीज सामान का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

मिलिंद सोमन और अरशद वारसी की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पिछले कुछ दिनों से दुनियाभर के देश चीन (China) के खिलाफ है। इस वायरस के चलते पूरी दुनिया में चीन की काफी आलोचना हो रही है। वहीं कोरोना वायरस और लद्दाख में चीन की ओर से दिक्कत पैदा करने के बाद भारत में भी चीन का जोरदार विरोध शुरू हो गया है। भारत में एक बार फिर से चीनी सामानों के बहिष्कार की मांग बढ़ गई है। अब इस मुहिम में बॉलीवुड सेलब्स भी शामिल हो गए हैं। बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो अब चाइनीज सामान का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

अरशद वारसी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है ‘जो भी चीज चाइनीज है, मैं धीरे-धीरे उसका इस्तेमाल बंद करने जा रहा हूं। चूंकि हमारी जिंदगी में कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो चाइनीज हैं, तो इसमें थोड़ा वक्त लगेगा। लेकिन, मैं जानता हूं कि एक दिन मैं चाइनीज फ्री होउंगा। आपको भी इसकी कोशिश करना चाहिए।’ इसके अलावा उन्होंने चीनी सामानों को लेकर कई अन्य ट्वीट भी किए हैं और आईफोन को लेकर भी चर्चा की है।

वहीं एक्टर मिलिंद सोमन ने भी सोशल मीडिया पर चाइनीज प्रोडक्ट का विरोध किया है। उन्होंने बताया कि अब वह टिकटॉक ऐप का यूज नहीं करेंगे। इसी के साथ ही मिलिंद ने ट्वीट कर लिखा कि वो अब टिक टॉक पर नहीं होंगे। एक्टर ने इंजीनियर और शिक्षाविद सोनम वांगचुक की मुहिम के बाद ये फैसला लिया है और उनका वीडियो भी शेयर किया है। वहीं, अरशद वारसी ने भी सोनम वांगचुक से जुड़ी खबरों को रीट्वीट किया है यानी वो भी उन्हें समर्थन कर रहे हैं।

बता दें सोनम वांगचुक मेड इन चाइना प्रोडक्ट के खिलाफ बुलंद आवाज उठा रहे हैं। इतना ही नहीं वह लोगों से मांग कर रहे हैं कि वो चाइना के बने प्रोडक्ट का बहिष्कार करें। उन्होंने एक वीडियो में कहा था कि हमें चीन से सामान खरीदना छोड़ना होगा। आर्थिक तौर पर कमजोर होने के बाद वह खुद बातचीत के लिए सामने आएगा।

Wajid Khan Death: साजिद-वाजिद फेम वाजिद खान का हुआ निधन, Covid-19 ने ली एक और जान!

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.