मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटाने की घोषणा कर दी है। सोमवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो संकल्प पेश किए। पहला संकल्प अनुच्छेद 370 खत्म करने और दूसरा जम्मू-कश्मीर को दो भागों में बांटने को लेकर है। जिसके बाद बॉलीवुड हस्तियों ने ट्वीट कर मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया। अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की एक पुरानी तस्वीर ट्वीट की है।
परेश रावल ने पीएम मोदी की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह एक मंच पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके पीछे लगे बैनर में धारा 370 हटाने की बात लिखी है। परेश रावल ने फोटो कैप्शन में लिखा, ‘सौ-सौ सलाम आपको।’ फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, ‘ऐतिहासिक पल। आर्टिकल 370 जा रहा है। नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी का बहुत शानदार फैसला।’
कंगना रनौत ने इस बारे में कहा, ‘मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने का फैसला ऐतिहासिक है। ये काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था। इस कदम से अब देश आतंकवाद से मुक्त होगा। मैं बहुत पहले से कहती आ रही हूं कि ये काम सिर्फ नरेंद्र मोदी जी कर सकते थे। वो केवल विजनरी लीडर नहीं हैं बल्कि उनके अंदर साहस है किसी भी सोची हुई चीज को हकीकत में बदलने का। मैं जम्मू-कश्मीर सहित देश की जनता को इस ऐतिहासिक दिन के लिए बधाई देती हूं। हम उज्जवल भविष्य के लिए एक साथ हैं।’
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया, ‘मेरा 30 साल का निर्वासन अब खत्म होने जा रहा है। नरेंद्र मोदी जी शुक्रिया। एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं हो सकते। डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी जी और देश की जनता को धन्यवाद। अब विपक्ष रोकर मातम मना रहा है।’ लेखक चेतन भगत ने ट्वीट किया, ‘5 अगस्त, 2019. आखिरकार कश्मीर मुक्त हो गया। आगे बढ़ने के लिए मुक्त हो गया, भविष्य बनाने के लिए मुक्त हो गया।’
देखिए जम्मू-कश्मीर मामले में बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन…
क्या है आर्टिकल 370? आखिर क्यों मोदी सरकार ने उठाया जम्मू-कश्मीर से इसे हटाने का कदम
मोदी सरकार के बारे में क्या बोले अनुभव सिन्हा और तापसी पन्नू? देखिए वीडियो…