कश्मीर में होनी थी आलिया भट्ट-सिद्धार्थ मल्होत्रा की इन फिल्मों की शूटिंग, आर्टिकल 370 की वजह से आगे बढ़ी डेट

मोदी सरकार ने सोमवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाने का संकल्प पत्र पेश किया। सरकार के फैसले के बाद कश्मीर में होने वाली बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग को टाल दिया गया है।

आलिया भट्ट की 'सड़क 2' और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' की शूटिंग कश्मीर में होनी थी। (फोटो- ट्विटर)

मोदी सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को अनुच्छेद 370 से आजादी देने का फरमान सुनाया। सरकार के फैसले के बाद संसद में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया गया है। अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश होंगे। सरकार के फैसले से फिल्म इंडस्ट्री पर भी असर पड़ा है। कुछ फिल्ममेकर्स ने कश्मीर में होने वाली फिल्मों की शूटिंग डेट्स को आगे बढ़ा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सड़क 2 फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट ने संजय दत्त, आलिया भट्ट और मकरंद देशपांडे के साथ फिल्म के एक महत्वपूर्ण सीन को कश्मीर में फिल्माने की प्लानिंग की थी। इस सीन में आलिया और संजय को विलेन बने बाबा के आश्रम में पहुंचना था। फिलहाल फिल्म की शूटिंग को स्थगित कर दिया गया है। दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी कश्मीर में कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म शेरशाह की शूटिंग करनी थी, लेकिन धारा 370 की वजह से अब शूटिंग डेट्स को आगे बढ़ा दिया गया है। नई डेट की अभी घोषणा नहीं की गई है।

जम्मू-कश्मीर में हामी अस्टो प्रोडक्शंस के लाइन प्रोड्यूसर मोहम्मद अब्दुल्लाह ने बताया कि दो से तीन बॉलीवुड फिल्मों और एक बड़ी तेलुगू फिल्म की शूटिंग को फिलहाल के लिए कैंसिल कर दिया गया है। यहां के संवेदनशील हालातों को देख मेकर्स ने यह फैसला लिया है, ऐसा कह नहीं सकते। शायद अब मेकर्स नई डेट में शूटिंग करें या फिर हो सकता है कि वह किसी दूसरी लोकेशन पर शूटिंग करें। इस दौरान अब्दुल्लाह ने घाटी के लाइन प्रोड्यूसर्स के भविष्य पर चिंता जाहिर की।

उन्होंने कहा, ‘ये अचानक से हुआ और अब हो गया है। इंशाअल्लाह चीजें जल्द ठीक हो जाएं। अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारी रोजी-रोटी पर बड़ा संकट आ जाएगा।’ अब्दुल्लाह जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर, अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां और अर्जुन रामपाल की वेब सीरीज फाइनल कॉल के लिए काम कर चुके हैं। बताते चलें कि ‘हाईवे’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘फितूर’, ‘जब तक है जान’, ‘ट्यूबलाइट’, ‘हैदर’, ‘कलंक’ और ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी तमाम फिल्मों को कश्मीर में शूट किया जा चुका है।

सोनी राजदान ने बताया कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कहां करेंगे शादी!

वीडियो में देखिए आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ शादी की प्लानिंग पर क्या कहा…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।