Arun Govil on Adipurush: प्रभास, सैफ अली खान, कृति सैनन की फिल्म ‘आदिपुरुष‘ का जब से टीजर रिलीज हुआ है तब से उसके वीएफएक्स और किरदारों के रंगरूप को लेकर काफी आलोचना की जा रही है. इस फिल्म को डायरेक्टर ओम राउत को आए दिन सोशल मीडिया पर जनता खरी-खोटी सुना रही है. किसी का कहना है कि सैफ रावण कम खिलजी ज्यादा लग रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि इस फिल्म के वीएफएक्स वाहियात हैं. इस बीच भारतीय टेलिविजन के सबसे पॉपुलर सीरियलों में से एक रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने भी इस फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है. यह भी पढ़ें: Salman Khan: सलमान खान को जान से मारने का दिया था जिम्मा, पुलिस ने नाबालिक समेत अन्य को किया गिरफ्तार
अरुण गोविल ने नहीं दिया था रिएक्शन
उन्होंने अपने ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म पर रिएक्ट किया है. अरुण गोविल ने कहा, ‘इस फिल्म को लेकर समाज में एक हंगामा है. फिल्म को लेकर डिबेट चल रही है और हर तरह की बातें कही जा रही हैं. बहुत सारे लोग इस फिल्म पर मेरा रिएक्शन जानना चाहते थे लेकिन मैंने इस बारे में कोई बात नहीं की. लेकिन अब मुझे लगा कि आपसे कुछ बात तो करनी चाहिए. ‘दोस्तो, रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथ हमारी धार्मिक धरोहर हैं, हमारी संस्कृति हैं और मानव सभ्यता के लिए नींव के समान हैं. न तो नींव को हिलाया जा सकता है और न जड़ को उखाड़ा जा सकता है. इनके साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ करना गलत है. हमें अपनी सांस्कृति और धार्मिक धरोहरों को जैसी हैं वैसी ही रखना चाहिए. उसमें किसी भी तरह का बदलाव किया जाना गलत है. भला कोई अपनी नींव हिलाता है क्या? कोई अपनी जड़ बदलता है क्या?’ अरूण का ये पूरा वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.
धार्मिक भावनाओं का मजाक न उड़ाएं ये गलत है:
आगे अरुण कहते हैं कि ‘आजकल यह चलन बन चुका है कि सनातन धर्म की मान्यताओं का मजाक बनाओ, देवी-देवताओं के आपत्तिजनक पोस्टर बनाओ. आखिर हमारी धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ का अधिकार किसने दिया है? कुछ फिल्ममेकर्स, एक्टर्स, राइटर्स और पेंटर्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर धार्मिक मान्याता का मजाक न उड़ाएं.’
इससे पहले लक्षण बने सुनील लहरी भी जता चुके हैं अपना गुस्सा
वहीं रामानंद सागर के पौराणिक टीवी सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने भी फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के टीजर की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि, ‘टीजर देखने के बाद फिलहाल मेरे विचार तटस्थ हैं. ये न तो पूरी तरह से सकारात्मक है और न ही पूरी तरह से नकारात्मक. फिल्म मेकर्स ने अभी-अभी किरदारों और उनके व्यक्तित्व का परिचय दिया है. अब तक, उन्होंने एक छोटा से वीडियो में किरदारों का परिचय दिया है. इसलिए मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. मुझे लगता है कि फिल्म को हिट बनाने के लिए जबरदस्ती का विवाद क्रिएट किया जा रहा है.’
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ने भगवान राम, कृति सैनन ने देवी सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण और सैफ अली खान ने लंकेश रावण की भूमिका निभाई है. इस फिल्म को अगले साल 12 जनवरी 2023 के दिन रिलीज करने की योजना है.
यह भी पढ़ें: HBD Gauri Khan: ‘पावर लेडी’ कही जाने वाली गौरी छिब्बर शादी के बाद बनी ‘खान’, आज है करोड़ों की मालकिन!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: