Javed Akhtar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के एक बयान पर बवाल मच गया है. दरअसल उन्होंने हाल ही में कहा था कि बॉलीवुड में सबसे बड़ा योगदान मुस्लिम समुदाय का रहा है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. वहीं इसके लेकर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने शरद के इस बयान पर तंज कसते हुए जावेद अख्तर पर निशाना साधा है और सवाल किया है. यह भी पढ़ें: HBD Rakul Preet: नेशनल लेवेल की गोल्फर रकुल प्रीत ने 10 साल की उम्र से शुरू की मॉडलिंग, आज है हिट एक्ट्रेस!
अशोक पंडित ने साधा निशाना
जाने माने फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जावेद अख्तर साहब, क्या आप इस गैर जिम्मेदाराना बयान की निंदा नहीं करेंगे. इसकी निंदा करना बहुत जरूरी है क्योंकि आपने हमेशा सांप्रदायिक बयानों की निंदा की है’.
..@Javedakhtarjadu sahab .
Your condemnation to this irresponsible statement is very necessary because you have always condemned communal statements . https://t.co/KzOdYBPZJZ— Ashoke Pandit (@ashokepandit) October 9, 2022
अशोक पंडित से पहले विवेक अग्निहोत्री ने भी दिया था बयान
अशोक पंडित से पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी शरद पवार के बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘मैं जब मुंबई आया था तो शरद पवार जी यहां के राजा थे. हर राजा की तरह उनकी पार्टी भी यहां टैक्स लेती थी. बॉलीवुड के ज्यादातर कलाकारों ने खुशी-खुशी इस टैक्स में अपना योगदान दिया. इसके बदले में बॉलीवुड के इन स्टार्स को अपने मन से काम करने की छूट मिली. मैं हमेशा यही सोचकर परेशान होता था कि आखिर ये कौन लोग थे. लेकिन, शरद पवार के इस बयान के बाद अब मेरे सारे शक दूर हो गए.’ यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: टीना दत्ता ने बताया कि आखिर क्यों एक्टर्स करते हैं सुसाइड, सच जानकार उड़े अंकित गुप्ता के होश
When I came to Mumbai, SP ji was the king. Like any king, his party collected taxes (sic). Many Bollywoodiyas contributed generously. In return they were allowed to create own kingdoms. I always wondered who were those people.
This 👇 from @PawarSpeaks has cleared all my doubts. https://t.co/4soO7Mif4F
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 9, 2022
क्या कहा था शरद पवार ने?
बता दें, शरद पवार ने अपने बयान में कहा था कि ‘अल्पसंख्यकों और उर्दू भाषा ने देश के सभी क्षेत्रों में योगदान दिया है. हमारे सामने बॉलीवुड है. जिन्होंने इसे शीर्ष पर ले जाने में सबसे अधिक योगदान दिया है, वे मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं और हम उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.’
यह भी पढ़ें: Salman Khan: सलमान खान को जान से मारने का दिया था जिम्मा, पुलिस ने नाबालिक समेत अन्य को किया गिरफ्तार
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: