एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से धर्म सभा चल रहा है। तो वहीं, लखनऊ में ‘राम जन्मभूमि’ (Ram Janmabhoomi) के डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) के घर पर हमला किया गया है। हमला एक खास समुदाय के लोगों ने किया है। हमला करने वालों की संख्या 100-200 के करीब बताया जा रहा है।
सनोज मिश्रा की पत्नी दीपि मिश्रा ने बताया कि वे अपनी बच्चियों के साथ घर में छिपी हैं। पुलिस के 100 नंबर पर कॉल किया गया। इसके बाद पुलिस दल वहां पर पहुंची और मामला को शांत करा रही है। दीपि मिश्रा खुलकर मुस्लिम लोगों पर आरोप लगा रही हैं। इसके साथ ही एफआईआर दर्ज करने की बात भी कह रही हैं। सनोज मिश्रा से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई।
हिंदीरश से बातचीत के दौरान सनोज मिश्रा की पत्नी दीपि मिश्रा बेहद घबराई हुई दिखीं। दीपि मिश्रा ने कहा, ‘हम लोग घर के बाहर बैठे थे कि तभी दोपहर 02.30 बजे मुस्लिम समुदाय के 200 लोगों ने हमारे घर पर ईंट-पत्थर से बरसात कर दी। भड़काऊं बातें बोलकर आगे बढ़ने लगे। मैं आनन-फानन में अपनी बच्चियों को लेकर घर बंद कर ली। इसके बाद पुलिस को 100 नबंर पर कॉल किया। पुलिस 20 मिनट के बाद पहुंची तब जाकर हमारी जान में जान आई। फिर भी हमारा परिवार बहुत डरा हुआ है। दोनों बच्चियों को सदमा सा लग गया है।’ आगे कहा कि, ‘हम लोग इस मुहल्ले में तीन माह पहले आए हैं, किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है फिर भी अचानक डाला का बहाना लेकर हमला बोला गया।’
दिसंबर में आ रही है फिल्म
अयोध्या के विवादित मसले को लेकर ‘राम जन्मभूमि’ नामक फिल्म बनी है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इसके साथ ही दिसंबर में फिल्म रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ का निर्देशन सनोज मिश्रा ने किया है तो वहीं, उत्तर प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी फिल्म के निर्माता हैं। वसीम रिजवी ने ‘राम जन्मभूमि’ ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म को टैक्स फ्री करने की अपील भी की थी। वैसे अभी योगी सरकार की ओर से इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है। इस फिल्म में मौलाना जफर खान के रोल को एक्टर गोविन्द नामदेव और सदानंद शास्त्री की भूमिका एक्टर मनोज जोशी निभा रहे हैं।
यहां देखिए ‘राम जन्मभूमि’ का विवादित ट्रेलर
यहां देखिए ‘राम जन्मभूमि’ के शूटिंग की तस्वीरें
View Comments (2)
21
123