Avatar 2: ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, इन वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

Avatar 2 Leaked Online: फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' अब हर जगह ऑनलाइन लीक हो चुकी है. ये फिल्म गैरकानूनी स्ट्रीमिंग ऐप्स और मेजर टोरेंट पोर्टल्स सहित हर डाउनलोड वेबसाइट पर1080p प्रिंट में मौजूद है. 'अवतार 2' अब स्पेनिश सबटाइटल के साथ बिना किसी लैंग्वेज सबटाइटल के अवेलेबल है.

Avatar 2 Leaked Online

Trending News: जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. ये फिल्म आज यानी 16 दिसंबर 2022 को वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है. लेकिन इस फिल्म के रिलीज से पहले ही मेकर्स को बड़ा झटका लग गया है. ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है.

ऑनलाइन लीक हुई ‘अवतार 2’ 

दरअसल, फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ अब हर जगह ऑनलाइन लीक हो चुकी है. ये फिल्म गैरकानूनी स्ट्रीमिंग ऐप्स और मेजर टोरेंट पोर्टल्स सहित हर डाउनलोड वेबसाइट पर 1080p प्रिंट में मौजूद है. ‘अवतार 2’ अब स्पेनिश सबटाइटल के साथ बिना किसी लैंग्वेज सबटाइटल के अवेलेबल है. लेकिन ऑनलाइन लीक हुई इस फिल्म के प्रिंट बहुत अच्छी ऑडियो क्वालिटी के साथ अवेलेबल नहीं है. इस फिल्म को आधे भरे थिएटर में रिकॉर्ड किया गया है और इसमें वीडियो रिपिंग सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल किया गया है. यह भी पढ़ें: Vivek Oberoi: सुसाइड करने की सोचते थे विवेक ओबेरॉय, बुरे वक्त को लेकर छलका दर्द

लीक हुई ‘अवतार 2’  का प्रिंट

ऑनलाइन लीक हुई फिल्म ‘अवतार 2’ की सिर्फ कैमरिप वी2 की वीडियो क्वालिटी थोड़ी ठीक है. लेकिन ऑडियो क्वालिटी में काफी अंतर है. पहला लीक प्रिंट 1080p और 4GB साइज का है और इसमें खराब क्वालिटी का ऑडियो है. वहीं दूसरा लीक प्रिंट 1080p और 5.5GB साइज में अच्छी ऑडियो क्वालिटी के साथ अवेलेबल है. लेकिन इस सब के बावजूद भी ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ((Avatar: The Way of Water) दुनिया भर में $500 मिलियन से ज्यादा की कमाई करने के करीब है.  इस बुधवार को रिलीज हुई ये फिल्म इटरनेशनल लेवल पर पहले ही $15 मिलियन से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.  ये फिल्म 2022 में हिट होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म है. यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह की तरह पाकिस्तानी मॉडल ऐमल खान ने भी करवाया न्यूड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर बवाल

यह देखे ‘अवतार 2’ का ट्रेलर 

आज  रिलीज हो रही है ‘अवतार 2’ 

बता दें, ‘अवतार 2′ उर्फ ​​’अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ 6 दिसंबर को पहले ही पूरे लंदन में रिलीज हो चुकी है और अब आज 16 दिसंबर को यूएसए में रिलीज होने जा रही है. ‘अवतार 2’ 2009 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘अवतार’ का सीक्वल है. 13 साल बाद एक बार फिर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. इस फिल्म में ज़ो सलदाना, सैम वर्थिंगटन, स्टीफ़न लैंग, सिगोरनी वीवर और केट विंसलेट सहित कई अन्य कलाकारों अहम भूमिका में हैं. इसके अलावा इस फिल्म में नए कलकारों ने भी एंट्री की है. जिसमें क्लिफ कर्टिस, केट विंसलेट, एडी फाल्को,   ब्रेंडन कॉवेल और जेमाइन क्लेमेंट की मौजूद है. ये फिल्म $ 400 मिलियन बजट में बनी है.

यह भी पढ़ें: Urfi Javed: उर्फी जावेद को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया कौन है ये शख्स

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं