मार्वेल स्टूडियो की 22वीं फिल्म एवेंजर्सः एंडगेम’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस धांसू परफॉर्मेंस जारी है। फिल्म पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, तो कई रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने चार दिन में में 189.70 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। भारत में चार दिन में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली ये पहली फिल्म है। अब माना जा रहा है कि फिल्म 5वें दिन 200 करोड़ रूपए से ज्यादा की कमाई कर लेगी।
आपको बता दें कि एवेंजर्सः एंडगेम 26 अप्रैल को भारत में कई भाषाओं में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 53.60 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म ने पहले ही दिन आमिर खान का रिकॉर्ड तोड़ा था। दूसरे दिन फिल्म ने 52.20 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 52. 85 करोड़ रुपए और चौथे दिन 31.05 करोड़ रुपए की कमाई की। ये पहली ऐसी फिल्म भी बनी है जिसने लगातार तीन दिन 50 करोड़ रुपए से अधिक कमाई की। फिल्म ने अब तक कुल 190 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
यहां देखिए तरण आदर्श का ट्ववीट-
#AvengersEndgame is trending much, much better than #Hindi biggies… Will cross *Week 1* biz of #Dangal [₹ 197.54 cr], #TigerZindaHai [₹ 206.04 cr] and #Sanju [₹ 202.51 cr] on *Day 5*… All set to challenge *Week 1* biz of #Baahubali2 #Hindi [₹ 247 cr]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 30, 2019
दंगल पर भारी पड़ी एवेंजर्सःएंडगेम
आपको बता दें कि एवेंजर्सः एंडगेम एक हफ्ते में सुपरहिट हिंदी फिल्मों से भी अधिक कमाई कर ली है। आमिर खान की दंगल ने एक हफ्ते में 197.54 करोड़ रुपए, सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ ने 206.04 करोड़ रुपए और रणबीर की ‘संजू’ ने 202 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं इन सबसे ज्यादा प्रभास स्टारर ‘बाहुबली’ ने एक हफ्ते में 247 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कहा जा रहा है एवेंजर्स एंडगेम पांचवे दिन दंगल, टाइगर जिंदा है और संजू का रिकॉर्ड तोड़ देगी। बाहुबली का रिकॉर्ड पांचवे दिन टूटता है या नहीं ये तो देखना पड़ेगा?