एवेंजर्स एंडगेम बॉक्स ऑफिस कलेक्शनः आमिर खान की दंगल पर भारी पड़ी सुपरहीरो की कहानी, 4 दिन में कमाए इतने करोड़

फिल्म एवेंजर्सः एंडगेम' का भारतीय बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कमाई जारी है। फिल्म पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, तो कई रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने चार दिन में में 189.70 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

  |     |     |     |   Updated 
एवेंजर्स एंडगेम बॉक्स ऑफिस कलेक्शनः आमिर खान की दंगल पर भारी पड़ी सुपरहीरो की कहानी, 4 दिन में कमाए इतने करोड़
एवेंजर्सःएंडगेम का एक पोस्टर। (फोटोः ट्विटर)

मार्वेल स्टूडियो की 22वीं फिल्म एवेंजर्सः एंडगेम’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस धांसू परफॉर्मेंस जारी है। फिल्म पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, तो कई रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने चार दिन में में 189.70 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। भारत में चार दिन में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली ये पहली फिल्म है। अब माना जा रहा है कि फिल्म 5वें दिन 200 करोड़ रूपए से ज्यादा की कमाई कर लेगी।

आपको बता दें कि एवेंजर्सः एंडगेम 26 अप्रैल को भारत में कई भाषाओं में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 53.60 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म ने पहले ही दिन आमिर खान का रिकॉर्ड तोड़ा था। दूसरे दिन फिल्म ने 52.20 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 52. 85 करोड़ रुपए और चौथे दिन 31.05 करोड़ रुपए की कमाई की। ये पहली ऐसी फिल्म भी बनी है जिसने लगातार तीन दिन 50 करोड़ रुपए से अधिक कमाई की। फिल्म ने अब तक कुल 190 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

यहां देखिए तरण आदर्श का ट्ववीट-

दंगल पर भारी पड़ी एवेंजर्सःएंडगेम

आपको बता दें कि एवेंजर्सः एंडगेम एक हफ्ते में सुपरहिट हिंदी फिल्मों से भी अधिक कमाई कर ली है। आमिर खान की दंगल ने एक हफ्ते में 197.54 करोड़ रुपए, सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ ने 206.04 करोड़ रुपए और रणबीर की ‘संजू’ ने 202 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं इन सबसे ज्यादा प्रभास स्टारर ‘बाहुबली’ ने एक हफ्ते में 247 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कहा जा रहा है एवेंजर्स एंडगेम पांचवे दिन दंगल, टाइगर जिंदा है और संजू का रिकॉर्ड तोड़ देगी। बाहुबली का रिकॉर्ड पांचवे दिन टूटता है या नहीं ये तो देखना पड़ेगा?

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply