एवेंजर्स एंडगेम फिल्म की 10 खास बातें, जो आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देंगी

'एवेंजर्सः एंडगेम' फिल्म आज भारत में रिलीज हो चुकी है। भारत में फिल्म के प्रति दर्शकों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म की रिलीज से पहले इसके 25 लाख टिकट बिक चुके थे।

'एवेंजर्सः एंडगेम' फिल्म भारत में रिलीज हो चुकी है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

‘मार्वल’ फिल्म्स के इंडियन फैंस का इंतजार आज खत्म हो गया है। मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ भारत में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को हर देश में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म कमाई के मामले में इतिहास लिखने के लिए तैयार है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दो दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1800 करोड़ रुपये के पार रहा है।

दुनियाभर के फिल्म समीक्षक उम्मीद जता रहे हैं कि ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ साल 2009 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ की 2.7 बिलियन (करीब 19 हजार करोड़ रुपये) की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ेगी। अगर आपके भी मन में चल रहा है कि ऐसा क्या खास है इस फिल्म में जो लोग इसके पीछे दीवाने हुए जा रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ फिल्म के बारे में 10 बातें, जिन्हें पढ़ने के बाद आप फिल्म देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे…

1- ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ फिल्म की पहली खास बात इसकी स्टारकास्ट है। इस फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर (आयरन मैन), क्रिस इवान्स (कैप्टन अमेरिका), क्रिस हेम्सवर्थ (थॉर), मार्क रफैलो (हल्क), स्कारलेट जॉनसन (ब्लैक विडो), जेरेमी रेनर (हॉक आई), पॉल रड (आंट मैन), ब्री लार्सन (कैप्टन मार्वल), चैडविक बोसमैन (ब्लैक पैंथर), डॉन चीडल (वॉर मशीन) जैसे कई सुपरहीरो एक साथ देखने को मिलेंगे।

2- ‘मार्वल’ की फिल्मों की जान उनके वीएफएक्स में बसी होती है। इस फिल्म का वीएफएक्स और एडिटिंग लाजवाब है। फिल्म के हर एक सीन को बारीकी से फिल्माया गया है। फिल्म देखने पर आप रूसो ब्रदर्स (एंथनी और जो रूसो फिल्म के डायरेक्टर हैं) की इस कला से बखूबी वाकिफ हो जाएंगे और उनके फैन हो जाएंगे।

3- ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ फिल्म दुनिया को बचाने की कहानी के साथ-साथ दर्शकों से एक भावनात्मक रिश्ता भी कायम करती है। ‘मार्वल’ की यह पहली ऐसी फिल्म है जिसे बेहद इमोशनल फ्रंट पर जाकर तैयार किया गया है।

4- ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ फिल्म में हर सुपरहीरो को उसका टाइम दिया गया है। रूसो ब्रदर्स ने किसी भी किरदार के साथ नाइंसाफी नहीं की है। हर किरदार फिल्म में अपनी भूमिका से इंसाफ करता हुआ नजर आया है।

5- एवेंजर्सः एंडगेम फिल्म में सभी सुपरहीरो की कहानियां एक साथ चलती दिखाई गई हैं। यानी फिल्म में ‘थानोस’ का सामना करने के लिए ‘एवेंजर्स’ की तैयारियों के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी में चल रही उथल-पुथल को भी बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है।

6- इस फिल्म में ‘मार्वल’ की नई सुपरहीरो ‘कैप्टन मार्वल’ (ब्री लार्सन) भी अहम किरदार में नजर आई हैं। ‘मार्वल’ की इसी साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म ‘कैप्टन मार्वल’ में बतौर सुपरहीरो ब्री लार्सन को इंट्रोड्यूस किया गया था। यह फिल्म ‘मार्वल’ की ‘एवेंजर्स’ सीरीज की स्ट्रैटेजी का हिस्सा थी।

7- ‘एवेंजर्स’ सीरीज की तीसरी फिल्म ‘एवेंजर्सः इनफिनिटी वॉर’ में सुपरहीरो डॉक्टर स्ट्रेंज (बेनडिक्ट कंबरबैच) टाइम ट्रैवल कर थानोस से जंग जीतने की एक उम्मीद के बारे में बाकी ‘एवेंजर्स’ को आगाह करते हैं। इस फिल्म में भी टाइम ट्रैवल का बेहतरीन सीन फिल्माया गया है।

8- ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ फिल्म ‘मार्वल’ की 22वीं फिल्म है और इसे सभी फिल्मों के फिनाले के तौर पर माना जा रहा है, क्योंकि पिछले साल मेकर्स की ओर से इस फिल्म को ‘एवेंजर्स’ सीरीज की आखिरी फिल्म बताया गया था।

9- आपको यह फिल्म हॉलीवुड एक्टर क्रिस इवान्स यानी सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका के लिए भी देखनी चाहिए, क्योंकि बतौर कैप्टन अमेरिका क्रिस की यह आखिरी फिल्म है। क्रिस ने पिछले साल अपने फैंस को इसकी जानकारी दी थी।

10- दुनियाभर के सुपरहीरो ‘एवेंजर्स’ के लिए मुसीबत बन चुके फिल्म के विलेन ‘थानोस’ का खात्मा कैसे होगा और उसे कौन मारेगा। क्या गायब हो चुके सभी सुपरहीरो वापस लौटेंगे। इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए आपको यह फिल्म जरूर-जरूर देखनी चाहिए।

‘एवेंजर्स- एंडगेम’ फिल्म के पहले ट्रेलर की यह 5 बातें जो आपने नोटिस नहीं की होंगी…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।