मार्वेल स्टूडियोज़ की अगली फिल्म ‘एवेंजर्स- एंडगेम’ हर ओर सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म से जुड़े तमाम सुपरहीरो और मार्वेल की फिल्मों के फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। सोमवार को अमेरिका के लॉस एंजेल्स में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर आयोजित किया गया था। जाने-माने सेलेब्स और फिल्म समीक्षक फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे। सेलेब्स और फिल्म समीक्षकों ने इसे मार्वेल की अब तक की सबसे इमोशनल फिल्म करार दिया।
‘एवेंजर्स- एंडगेम’ देखकर लौटे हॉलीवुड फिल्मों के लेखक और डायरेक्टर बेन मेकलर ने ट्विटर पर लिखा, ‘टिश्यू साथ लेकर आएं। फिल्म देखकर आप रो पड़ेंगे। क्रिस इवान्स ने जबरदस्त काम किया है। ये फिल्म मार्वेल या किसी भी सुपरहीरो की अभी तक की सबसे इमोशनल फिल्म है।’ स्लैश फिल्म डॉट कॉम के एडिटर पीटर सिरेटा ने भी फिल्म की तारीफ में ट्वीट किया।
देखें सेलेब्स और फिल्म समीक्षकों के ट्वीट…
Bring the tissues – #AvengersEndgame is a tearjerker. From the opening moments that reckon with the fallout of The Snap to a heartbreaking twenty minute cello solo that I gotta say Chris Evans absolutely nails, this movie is more emotional than any Marvel, or superhero film, ever
— Mekler @ the Movies! (@benmekler) April 23, 2019
Imagine the best possible version of #AvengersEndgame and somehow the film still surpasses all expectations. I cried 5-6 times. It’s the most emotional, most epic, MCU film. A tribute to ten years of this universe and holy shit the great fan service in this movie. Soooo good.
— Peter Sciretta (@slashfilm) April 23, 2019
#AvengersEndgame is an astonishing, amazing film. I’ve never seen anything like it. This movie is everything I wanted to be and SO much more. Amazing.
— Brandon Davis (@BrandonDavisBD) April 23, 2019
पीटर सिरेटा ने लिखा, ‘एवेंजर्स- एंडगेम कैसी बनी होगी इस बारे में सबसे अच्छा सोचिए और फिर ये फिल्म आपकी सभी उम्मीदों पर खरा उतरती है। मैं 5-6 बार रोया। ये बहुत ज्यादा भावुक, महाकाव्य सरीखी फिल्म है। बहुत खूब।’ ब्रैंडन डेविस लिखते हैं, ‘एवेंजर्स- एंडगेम हैरान कर देती है। ये बहुत शानदार फिल्म है। मैंने आज तक ऐसा कुछ भी नहीं देखा था। ये फिल्म वो सब है जो मैं बनना चाहता हूं। ये उससे भी ज्यादा है।’
बताते चलें कि भारत समेत कई देशों में ‘एवेंजर्स- एंडगेम’ फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, स्कारलेट जॉनसन, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवान्स, पॉल रूड, मार्क रफैलो और ब्री लार्सन मुख्य किरदारों में हैं। ब्री लार्सन हाल ही में मार्वेल की सुपरहीरो फिल्म ‘कैप्टन मार्वेल’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में वर्ल्डवाइड 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया।
‘अवेंजर्स- एंड गेम’ फिल्म के पहले ट्रेलर की यह 5 बातें जो आपने नोटिस नहीं की होंगी…