एवेंजर्स एंडगेम ने ‘अवतार’ को पछाड़ा, बनी दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, कमाए इतने करोड़

हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्सः एंडगेम (Avengers Endgame Movie) इसी साल 26 अप्रैल को रिलीज हुई थी। कमाई के मामले में इस फिल्म ने दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अवतार (Avatar Movie) को पछाड़ दिया है।

एवेंजर्स एंडगेम फिल्म इसी साल 26 अप्रैल को रिलीज हुई थी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

‘मार्वेल यूनिवर्स’ की 22वीं फिल्म एवेंजर्सः एंडगेम (Avengers Endgame Movie) ने इतिहास रच दिया है। अब यह फिल्म दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ ने साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘अवतार’ (Avatar Movie) को पछाड़ दिया है। ‘अवतार’ ने 2.749 बिलियन डॉलर यानी करीब 18,957 करोड़ रुपये कमाए थे। इसी साल 26 अप्रैल को रिलीज हुई ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ 2.75 बिलियन डॉलर यानी करीब 19,025 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन करते हुए अब दुनिया की नंबर 1 फिल्म बन गई है।

एवेंजर्सः एंडगेम फिल्म जिस तरह से दुनियाभर में रिलीज हुई थी, उससे फिल्म समीक्षक कयास लगा रहे थे कि यह फिल्म कमाई के मामले में नंबर 1 फिल्म अवतार को पछाड़ सकती है। समीक्षकों के कयास सही साबित हुए और एवेंजर्सः एंडगेम फिल्म ने इतिहास रच दिया। इसने अवतार के ओरिजिनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ दिया है।

दरअसल अवतार फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने साल 2010 में अपनी फिल्म को री-रिलीज किया था, जिसके बाद इस फिल्म ने 33 मिलियन डॉलर और कमाए थे। वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन की बात करें तो अवतार फिल्म को पछाड़ने के लिए ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ को अभी करीब 35 मिलियन का कारोबार और करना होगा, जोकि यह फिल्म आसानी से कर सकती है।

दरअसल हाल ही में कुछ सीन्स के साथ एवेंजर्सः एंडगेम फिल्म को फिर से रिलीज किया गया है। इन सीन्स के जरिए मेकर्स ने स्टैन ली को श्रद्धांजलि दी है। गौरतलब है कि अमेरिका में ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ कमाई के मामले में अभी दूसरे नंबर पर है। यहां पहले नंबर पर स्टार वॉर्स फिल्म है। भारत की बात करें तो ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ ने रिलीज के बाद दो हफ्तों के भीतर ही 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया था।

एवेंजर्सः एंडगेम फिल्म देखने के लिए घायल हुई महिला, जानिए क्या है पूरा मामला?

एवेंजर्सः एंडगेम फिल्म के पहले ट्रेलर की यह 5 बातें आपने नोटिस नहीं की होंगी…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।