1000 में बिक रहे हैं एवेंजर्स के टिकट, टूटेगा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर आज हुआ रिलीज़, थियेटर्स हैं फुल

एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर आज हुआ रिलीज़, थियेटर्स हैं फुल

सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर 27 अप्रैल को भारत में रिलीज हो चुकी है| फैन्स लंबे समय से इस फिल्म के इंतजार कर रहे थे| लोगों में इस फिल्म के लिए बहुत ही एक्साइटमेंट बनी हुई है|

ये फिल्म सिर्फ ढाई घंटे की फिल्म है जिसमें ढेर सारे सुपरहीरोज को एक ही फिल्म में साथ लाया गया है| लोगों को अपने फेवरेट सुपरहीरो को साथ में देखना बहुत ही ख़ुशी की बात लग रही है| यही नहीं बल्कि फिल्म का ट्रेलर आते ही लोग फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार करने लगे| आपको बता दें सभी सुपरहीरो मिलकर थानोस का सामना करने वाले हैं| इस फिल्म की लोगों ने पहले से ही एडवांस बुकिंग करके रक्खी है| थियेटर में सुबह-सुबह ही बहुत भीड़ हो गयी है|

इस फिल्म को देखने के लिए ना सिर्फ बच्चे बल्कि युवा भी बहुत एक्साइटेड हैं| इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में बहुत ही भीड़ है जिसे काबू करने के लिए भी इंतज़ाम किये जा रहे है| फिल्म का पहला ही शो हाउसफुल हो गया था| ऐसे में उम्मीद लगायी जा रही है कि यह फिल्म बहुत ही मोती कमाई करने वाली है|

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की मानें तो फिल्म पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है| अगर आप भी ये फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो तो बता दें कि दिल्ली से सटे नोएडा में IMAX टिकटों के दाम करीब 500 रुपए से 1000 रुपए के बीच है|

वहीं मुंबई और बेंगलुरु में ये कीमत 700 रुपए से 800 रुपए के बीच है| फ़िलहाल वीकेंड की सारी टिकटें बिक चुकी हैं ऐसे में अगर आपने अभी तक टिकट बुक नहीं करवाई है तो अआप्को अगले हफ्ते का इंतजार करना होगा|

इस फिल्म का निर्देशन एंथनी और जो रुसो ने किया है| अआप्को बता दें दर्शकों ने एवेंजर्स की पिछली कड़ी एवेंजर्स:  एज़ ऑफ अल्ट्रॉन को भी बहुत पसंद किया था और अब इस फिल्म में आपको और भी ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।