आयुष्मान खुराना की आनेवाली फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिस अफसर की भूमिका में दिखाया गया है, जो तीन लड़कियों के मर्डर और रेप की गुत्थी को सुलझाते है। इस ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब इस फिल्म के पहले गाने का टीजर लॉन्च हुआ हैं। ‘शुरू करें क्या’ नामक यह गाना एक रैप सॉन्ग हैं जो निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े कर देगा। यह गाना युवाओं को अपनी आवाज उठाने के लिए उनके दिमाग में एक सवाल खड़ा कर देगा।
फिल्म ‘आर्टिकल 15’ एक सत्य घटना पर आधारित हैं जिसमे जाति और धर्म के नाम पर हो रहे अन्याय को उजागर किया गया हैं। इस फिल्म के पहले गाने के टीजर को आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर शेयर किया है। आयुष्मान ने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा, ‘फिल्म आर्टिकल 15 का गाना ‘शुरू करे क्या’ 10 जून को रिलीज होगा। और यह फिल्म 28 जून को रिलीज होगी।’
यहाँ देखिए आयुष्मान खुराना का पोस्ट…
#Farq laana hai toh.. kaam #ShuruKareinKya ? Song launching on June 10https://t.co/OBhKggFgjM @anubhavsinha @_SlowCheeta_ @Deepa_DeeMC #KaamBhaari @ntnmshra #ManojPahwa #KumudMishra #IshaTalwar @sayanigupta @Mdzeeshanayyub @sirfgaurav @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) June 8, 2019
यह गाना ‘शुरू करें क्या’ भारत के युवाओं से एक गंभीर सवाल पूछेगा। रैप की रचना डेविन ‘डीएलपी’ पार्कर और गिंगर शंकर द्वारा की जाएगी। गुस्से से भरपूर इस रैप में कुणाल पंडागले (कम भारी), चैतन्य शर्मा (स्लो चीता), नितिन शर्मा (स्पिट फायर) और दीपा उन्नीकृष्णन (डीईएमसी) यह चार रैपर्स नजर आएंगे। इस गाने के टीजर को देख कर ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि यह गाना भी काफी दमदार होगा।
फिल्म ‘आर्टिकल 15’ के निर्देशक अनुभव सिन्हा हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ साथ ईशा तलवार, एम नसार, मामोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जिशान अयूब भी नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्माता जी स्टूडियो हैं। यह फिल्म लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार है। लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और यह इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा ओपनिंग नाइट फिल्म होगी।
यहाँ देखिए फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का ट्रेलर…