आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान इन देशों में नहीं होगी रिलीज़, पड़ेगा बॉक्स ऑफिस पर भारी झटका

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) और जितेंद्र कुमार की (Jitendra Kumar) फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) आज रिलीज़ हो गई है और लोगों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना होमोसेक्सुअल लड़के के किरदार में नजर आ रहे है और इस वजह रिलीज़ के पहले इस फिल्म को विदेश में बैन कर दिया गया है।

शुभ मंगल ज्यादा सावधान का पोस्टर (फोटो: इंस्टाग्राम)

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) और जितेंद्र कुमार की (Jitendra Kumar) फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) आज रिलीज़ हो गई है और लोगों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना होमोसेक्सुअल लड़के के किरदार में नजर आ रहे है और इस वजह रिलीज़ के पहले इस फिल्म को विदेश में बैन कर दिया गया है।

बता दें, शुभ मंगल ज्यादा सावधान को दुबई और मिडिल ईस्ट में रिलीज़ पर रोक लगा दी गई है। इस बात से मेकर को बहुत बड़ा झटका लगा है। उन्होंने जब उनसे कहा कि आयुष्मान की किसिंग सीन हटा देते है तो उन्होंने कहा हमें किसी सीन से नहीं बल्कि इस फिल्म की विषय पर आपत्ति है।

मिली रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य पूर्व एशिया के अलावा सूरत में रिलीज़ पर रोक लगा दी गई है। मध्य पूर्व एशिया से काफी अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिलता है लेकिन रोक लगाने के वजह से इसका असर कलेक्शन पर बहुत भारी होगा। आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म भूत: द हॉन्टेड शिप (Bhoot: The Haunted Ship) एक ही रिलीज़ होनेवाली है।

बता दें, इन दोनों फिल्मों को अच्छे रिव्यु मिले है और यह फिल्में बॉक्स ऑफिस कितना कमा पाती है यह देखने वाली बात है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: