Ayushmann Khurrana Birthday: आयुष्मान खुराना के स्ट्रगल से लेकर नाम बदलने तक की कहानी!

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। आयुष्मान ने बॉलीवुड में एक अलग किस्म की फिल्मों से पहचान बनाई है।

  |     |     |     |   Updated 
Ayushmann Khurrana Birthday: आयुष्मान खुराना के स्ट्रगल से लेकर नाम बदलने तक की कहानी!
आयुष्मान खुराना की फोटो (तस्वीर: इंस्टाग्राम)

Ayushmann Khurrana Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। आयुष्मान ने बॉलीवुड में एक अलग किस्म की फिल्मों से पहचान बनाई है। आयुष्मान खुराना उन अभिनेताओं में से एक हैं जो बॉलीवुड में आउटसाइडर माने जाते हैं। आयुष्मान ने साल 2012 में बॉलीवुड में डेब्यू किया और 8 सालों में अपने दम पर अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए।

आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। उनके माता- पिता ने उनका नाम निशांत खुराना रखा था लेकिन तीन साल की उम्र में उनका नाम बदलकर आयुष्मान खुराना रख दिया गया। आयुष्मान खुराना के पिता एक बड़े ज्योतिष शास्त्री हैं। पिता पी. खुराना माने हुए एस्ट्रोलॉजर हैं। उनकी ईटली तक क्लाइंटेल है। उनकी एस्ट्रोलॉजी और उनके दिए मंत्रों से आयुष्मान के आगे बढ़ने में शायद योगदान रहा। पिता के कहने पर भी आयुष्मान ने अपने नाम की स्पेलिंग में भी बदलाव किया। आयुष्मान ने मास कॉम्यूनिकेशन में मास्टर की डिग्री हासिल की साथ ही साथ उन्होंने पांच साल तक थियेटर भी किया है।

View this post on Instagram

I am blessed to have great friends! My friends have been my pillars of strength. This picture was taken when we were getting ready for a college play. We had started this group called Aaghaaz, the play was called Kumaraswami and I played the lead character. We were a total of 10 boys in the play and all of us went bald during the peak winters in Chandigarh! Rochak and I have always shared a special bond. We were both inclined towards the creative arts. I have known him since the 8th grade. We went to the same school since the late 90’s – St. John’s High School, Chandigarh. We became friends in school when we discovered that both of us are crazily passionate about music. I’m lucky that we clicked and since then we have stayed tight through thick and thin. During a pandemic like this, you realise how important human connections are. Along with Rochak, I am in touch with nearly 40 of my batchmates and I truly consider this as a blessing 💛 Here’s wishing each and everyone of you a very Happy Friendship Day! @rochakkohli (Kumar Saurav, Jaiveer Singh and Mayank Choudhary also in the picture)

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

आयुष्मान ने मात्र 17 साल की उम्र में पहली बार एक रिएलिटी शो के जरिए अपने करियर की शुरुआत की। वहीं इसके बाद आयुष्मान 2004 में वो ‘रोडीज 2’ में नजर आए और इसके विजेता बनकर लोगों की नजर में आए। इस जीत के बाद भी आयुष्मान का स्ट्रगल जारी था उन्होंने दिल्ली में बिग एफएम में काम किया, जिसमें उनका शो ‘मान ना मान मैं तेरा आयुष्मान’ आया। इसके बाद आयुष्मान ने टीवी शोज में बतौर होस्ट एंट्री की। इस दौरान उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट को होस्ट किया।

आयुष्मान ने अपनी शानदार हिट फिल्मों से एक सिलसिला शुरू किया जो आजतक जारी है। आयुष्मान ने ‘दम लगा के हईशा’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘अंधाधुन’, ‘बधाई हो’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘आर्टिकल 15’, ‘बाला’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और ‘गुलाबो सिताबो’ जैसी बैक टू बैक 10 सुपरहिट फिल्में देकर खुद को सुपरस्टार साबित किया है।

कंगना रनौत का पुराना वीडियो आया सामने, कहा- ‘मुझे थी ‘ड्रग्स’ की लत’, देखें Video

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply