Exclusive:आयुष्मान खुराना की ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ ने दुनिया भर में मचाया धूम, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश!

आयुष्मान खुराना की दो फिल्मों 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' ने दुनिया भर में कमाल कर दिया है। 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' ने 311.37 करोड़ की कमाई की है।

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की दो फिल्मों ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ (Andhadhun and Badhaai Ho) ने दुनिया भर में कमाल कर दिया है। फिल्म ने कमाई के मामले में बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ ने 311.37 करोड़ की कमाई की है। हालांकि फिल्म की कमाई अब तक जारी है। इस आधार पर संभावना बन रही है कि फिल्म आगे और भी अच्छी कमाई कर पाएगी। इस फिल्म को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही है। फिल्म हर दिन कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना रही है।

जानकारी के मुताबिक, ‘बधाई हो’ ने भारत में 163 करोड़ और भारत से बाहर 45 करोड़ यानी कि कुल मिलाकर फिल्म की ग्रॉस कमाई 208.99 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके अलावा ‘अंधाधुन’ ने भारत और भारत से बाहर 102.38 करोड़ की कमाई की है। आयुष्मान खुराना की इन दो फिल्मों की बात करें तो कुल कमाई 311.37 करोड़ की ग्रॉस की कमाई की है। अभी भी आयुष्मान की फिल्मों का जलवा कायम है। इन दोनों फिल्मों में से ‘बधाई हो’ ने बंपर कमाई की है। अभी भी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बेताब दिख रहे हैं।

आयुष्मान ने लिया बड़ा रिस्क
आयुष्मान खुराना की एक्टिंग ने इस बार कमाल कर दिया। इनकी दोनों फिल्म ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ एक ही महीने में रिलीज हुई। सबसे पहले 05 अक्टूबर को ‘अंधाधुन’ और इसके बाद 18 अक्टूबर को ‘बधाई हो’ रिलीज हुई। फिल्म निर्माताओं ने आयुष्मान खुराना पर बड़ा दाव लगाया और सफल भी रहे। आयुष्मान खुराना की दोनों फिल्मों ने कमाई कर साबित कर दिया कि शानदार एक्टिंग बिकती है और टिकती है। इस दौरान दो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ भी आई लेकिन इनकी कमाई रोक ना पाई।

ये वीडियो तो जरूर देखें…

यहां देखिए फिल्म से जुड़ीं कुछ खास तस्वीरें

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.