Article 15: आयुष्मान खुराना खत्म करना चाहते हैं देश में भेदभाव, वीडियो शेयर कर लोगों से की ये खास अपील

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर आयुष्मान खुराना ने लिखा,'हम सब एक समान है, और यह जानते हुए भी हम भेदभाव करते हैं। हमारा संविधान भी हमें इसकी इजाजत नहीं देता। आप भी लीजिए एक शपथ। आज ही #DontSayBhangi, याचिका पर हस्ताक्षर करें।

आयुष्मान खुराना। (फाइल फोटो)

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की आनेवाली फिल्म ‘आर्टिकल 15’ (Article 15) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। इसका ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा हैं। यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म हैं, जिसमे समाज में जाति के नाम पर हो रहे अत्याचार को दिखाया गया है। इन दिनों एक्टर इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ‘हैशटेग डोंट से भंगी’ नाम की मुहीम चला रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर आयुष्मान खुराना ने लिखा,’हम सब एक समान है, और यह जानते हुए भी हम भेदभाव करते हैं। हमारा संविधान भी हमें इसकी इजाजत नहीं देता। आप भी लीजिए एक शपथ। आज ही #DontSayBhangi, याचिका पर हस्ताक्षर करें।’ इस वीडियो में एक्टर ने कहा हैं, ‘अर्टिकल 15 हमारे सविंधान का एक हिस्सा हैं, जिसकी शपथ आईपीएस में भर्ती होने से पहले दिलाई जाती है। आप सब को भी इस ‘हैशटेग डोंट से भंगी’ से जुड़ना चाहिए और एक जाति की खोई हुई इज्जत और उसका सम्मान वापस दिलाना चाहिए।’

यहाँ देखिए एक्टर का पोस्ट …

फिल्म ‘आर्टिकल 15’ एक ऐसी फिल्म है, जो प्रत्येक व्यक्ति द्वारा समाज में बदलाव लाने की मांग करती है और सभी से इसकी हार्ड-हिटिंग लाइन, ‘अब फ़र्क लाएंगे’ के साथ एक्शन लेने के लिए कहा है।यह काफी सवेंदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म इसलिए इसकी शूटिंग के दौरान एक्टर आयुष्मान खुराना को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया था की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इस फिल्म की कहानी और लोगों पर हो रहे अत्याचारों के बारे में सोच कर मैं तीन रात तक सो नहीं पाया था। यह आपको फिल्म के दौरान आसानी से समझ आ जायेगा।

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान खुराना के साथ साथ ईशा तलवार, एम नसार, मामोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज़ के बैनर तले हुआ हैं। यह फिल्म 27 जून को रिलीज के लिए तैयार है।

आयुष्मान खुराना ने बताया ‘आर्टिकल 15’ के लिए किस तरह की है तैयारी,

यहाँ देखिए आर्टिकल 15 का ट्रेलर …

रत्नेश मिश्रा :बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना था. इसे पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन खबरों के प्रति ललक ने जर्नलिस्ट बना दिया. बीटेक के बाद जर्नलिज्म किया. उसके बाद अब पत्रकारिता में ही मन रम गया है.