ड्रीम गर्ल की पूजा बनकर आयुष्मान खुराना ने शेयर किया ये मजेदार वीडियो, कहा- सैयां मेरे राखी पर फोन न लगाना

एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने फैंस को एक स्पेशल और बेहद ही मजेदार मैसेज दिया है, जिसमें एक्टर फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) की पूजा बनकर लोगों से कुछ बातें कहते नजर आएं हैं।

आयुष्मान खुराना ने पूजा बनकर दिया लोगों को मैसेज (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज किया था, जिसमें एक्टर का बिल्कुल अलग देखने को मिला। अनोखे कांसेप्ट होने के चलते फिलहाल फिल्म इस वक्त चर्चा में बनाई हुई है। वहीं, हाल ही में एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह लोगों को पूजा बनकर बहुत कुछ कहते हुए नजर आएं हैं।

एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana Dream Girl) ने रक्षाबंधन के अवसर पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमे उन्होंने कहा “रक्षाबंधन के दिन पूजा को नहीं, बल्कि अपने भाई-बहन को फोन लगाएं।” एक्टर ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वह साड़ी पहने हुए नजर आए हैं। ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान एक ऐसा कैरेक्टर निभा रहे हैं जो लड़का होकर भी लड़की की आवाज में लोगों से बात करता है और कैसे वो लोगों कि ड्रीम गर्ल बन जाता है ये तो 13 सितंबर को ही पता चलेगा। हाल ही में आयुष्मान खुराना को फिल्म अंधाधुंध के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है जिसके बाद अब हर कोई उनकी आगामी ‘ड्रीम गर्ल’ का इंतज़ार कर रहा है।

यहां देखिए आयुष्मान खुराना का वीडियो…

फ़िल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नुशरत भरूचा भी लीड रोल में नज़र आएंगी। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है, जो एकता कपूर, शोभा कपूर और आशीष सिंह द्वारा निर्मित है। ‘ड्रीम गर्ल’ 13 सितंबर 2019 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले फिल्म का पहला गाना राधे-राधे रिलीज गया था, जिसमें वह कृष्ण बनकर डांस करते हुए नजर आएं। क्या आपको पसंद आया आयुष्मान खुराना का ये अंदाज तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए।

यहां देखिए आयुष्मान खुराना से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।