आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) बेहतरीन एक्टिंग के अलावा, अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं। अपनी पहली ही फिल्म ‘विक्की डोनर’ में उन्होंने ने लीक से हटकर सब्जेक्ट चुना था। इसके बाद वो ‘बधाई हो’ से लेकर हाल ही में आई फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में अपने अलग रोल से लोगों का दिल जीत लिया। एक बार फिर वो अपनी फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ से एक अलग किरदार में नजर आने वाले हैं।
‘ड्रीमगर्ल (Dream Girl Trailer)’ का ट्रेलर देखकर ये साफ हो चुका है कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana Movies) इसमें लड़की का किरदार निभाते भी नजर आएंगे। लोगों को इसका ट्रेलर काफी पसंद आया। इसके डायरेक्टर राज शांडिल्या ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे उन्हें ये आइडिया आया। इस बारे में बात करते हुए राज ने बताया-
जब मैं कॉलेज में था तब एक सोशल नेटवर्किंग साइट काफी पॉपुलर हुई थी। उस वक्त मैंने नोटिस किया कि मेरा एक दोस्त किसी से इसके जरिए काफी बातें करता था। जब मैंने उससे पूछा कि वो कौन है, तो उसने बताया कि एक लड़की है, बड़ी अच्छी बातें करती है। मैंने उसे उस लड़की से मिलने के लिए प्रेरित किया। लेकिन बाद में वो ये जानकर हैरान रह गया कि जिसे लड़की समझकर वो बातें करता था वो असल में लड़का था। मेरी फिल्म में भी आयुष्मान का कैरेक्टर कुछ ऐसा ही है।
वहीं, फिल्म ड्रीमगर्ल के लिए आयुष्मान खुराना को ही क्यों चुना इस बारे में बात करते हुए राज शांडिल्या ने बताया-
मैं इस रोल के लिए शुरू से आयुष्मान खुराना को ही लेना चाहता था। पूजा इस फिल्म का हिस्सा है, लेकिन वो कोई रियल कैरेक्टर नहीं है। ड्रीमगर्ल एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो लड़का बनकर लड़की की आवाज में बातें करता है। जब मैंने आयुष्मान से इसके बारे में बात की, तो उन्हें ये रोल काफी पसंद आया और इसे करने के लिए तुरंत तैयार हो गए।
बताते चलें कि ये फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसमें आयुष्मान के अलावा, नुसरत भरूचा और अनु कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे। इससे पहले अनु कपूर और आयुष्मान ने साथ में फिल्म ‘विक्की डोनर’ में काम किया था। गौरतलब हो कि कुछ वक्त पहले ही आयुष्मामन को फिल्म ‘अंधाधुन’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है।
यहां देखिए आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का ट्रेलर…