Dream Girl Box Office Collection Day 2: ड्रीम गर्ल पर फ़िदा हुए लोग, फिल्म ने दूसरे दिन भी की जोरदार कमाई

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की ड्रीम गर्ल (Dream Girl) ने अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन भी बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। लगता है आयुष्मान खुराना का फिल्म में 'पूजा' वाला अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल ने दूसरे दिन भी की बंपर कमाई (फोटो-इंस्टाग्राम)

बीते दो सालों से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) मानों अब लगता है हिट की गारंटी बन चुके हैं। अंधाधुन कमाई करके बधाई हो-बधाई हो बटरोने वाले आयुष्मान अब लोगों की ड्रीम गर्ल बनने से भी पीछे नहीं हैं। एक तरफ तो पूजा बन अपने दमदार अभिनय को साबित किया वहीं दूसरी ओर कमाई के मामले में भी अपनी ही फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जी हां, पहले ही दिन शानदार शुरुआत करने वाली आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) ने जहां पहले ही दिन 10.5 करोड़ का बिज़नेस किया वहीं इस फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 16 करोड़ रुपये की कमाई है। मतलब केवल दो ही दिनों में 26.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है।

आपको बता दें की 30 करोड़ के बजट में बनने वाली इस फिल्म को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएंगी। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने इस फिल्म से अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की है। अधिकतर डिफ्रेंट सब्जेक्ट वाली फिल्में करने वाले आयुष्मान खुराना की इस फिल्म को समीक्षक भी काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। जिसमें पहले दिन की तुलना में कमाई ढ़ेड़ गुना से ज्यादा है।

आपको बता दें की आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म ड्रीम गर्ल को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है। ड्रीम गर्ल से पहले आयुष्मान खुराना बरेली की बर्फी (2017), शुभ मंगल सावधान (2017),अंधाधुन (2018) बधाई हो (2018) और आर्टिकल 15 (2019) जैसी धांसू फिल्में की हैं।

ये भी पढ़ें: ड्रीम गर्ल ने पहले दिन कमाए इतने करोड़, आयुष्मान खुराना के नाम हुआ ये शानदार रिकॉर्ड

जब आयुष्मान खुराना ने बताया कि गर्लफ्रेंड के पापा से लड़की बनकर करते थे बात…

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।