बीते दो सालों से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) मानों अब लगता है हिट की गारंटी बन चुके हैं। अंधाधुन कमाई करके बधाई हो-बधाई बटरोने वाले आयुष्मान अब लोगों की ड्रीम गर्ल बनने से भी पीछे नहीं हैं। तभी तो आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) ने सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक 50 दिन पूरे कर लिए हैं। इतना ही नहीं एक तरफ तो आयुष्मान ने पूजा बन अपने दमदार अभिनय को साबित किया वहीं दूसरी ओर कमाई के मामले में भी ये फिल्म किसी से पीछे नहीं रही। इसी के साथ आयुष्मान और फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ दोनों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
इस साल 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म को आलोचकों और दर्शकों दोनों ने बेहद पसंद किया था, नजीतन बॉक्सऑफिस पर कलेक्शन का दबदबा भी शानदार देखने मिला। दिलचस्प बात यह है कि “ड्रीम गर्ल” आयुष्मान खुराना की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है जिसने ‘बधाई हो‘ को भी पीछे छोड़ दिया है और आज 142 करोड़ रुपये के साथ अभी तक टिकट खिड़की पर बनी हुई है। साथ ही, यह फिल्म बालाजी टेलीफिल्म्स के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है, जो इससे पहले 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म ‘एक विलेन’ के नाम था। राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित “ड्रीम गर्ल” शोभा कपूर और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित है।
हाल ही में आयुष्मान ने बताया, ‘मुझे एक लड़की के गेटअप में तैयार होने में 2 से 3 घंटे लगते थे। मुझे दिन में दो बार शेव करना पड़ता था। मुझे पहली बार पता चला कि घाघरे के नीचे कैन-कैन यूज किया जाता है। घाघरा पहनने के बाद मुझे ताज्जुब हुआ कि यह सब पहनकर महिलाएं वॉशरूम का कैसे इस्तेमाल करती होंगी। फिल्म में पूजा की आवाज के लिए वॉइस ओवर के बारे में आयुष्मान ने बताया कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में प्रियंका चोपड़ा की आवाज सबसे खूबसूरत है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रियंका के पास सबसे अच्छी आवाज है। मुझसे यदि पूछा जाता तो पूजा की आवाज के लिए मैं उन्हीं का नाम सुझाता। हालांकि इसके लिए हमें पहले उनकी डेट्स मांगनी पड़ती। हमने इसके बारे में सोचा था लेकिन मेरे लिए मेरी ही आवाज में डबिंग करना सबसे अच्छा था। एक ऐक्टर के तौर पर आप इसी तरह पूरी तरह संतुष्ट हो पाते हो।