Mothers Day पर आयुष्मान खुराना ने ‘भारत माता’ पर सुनाई कविता, लिखा-‘जिस मां के बच्चे उदास हैं…’

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भारत माता के लिए इमोशनल कविता सुना रहे है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा है, जिस मां के बच्चे उदास हैं, वो कैसे खुश रह सकती है?

  |     |     |     |   Updated 
Mothers Day पर आयुष्मान खुराना ने ‘भारत माता’ पर सुनाई कविता, लिखा-‘जिस मां के बच्चे उदास हैं…’
आयुष्मान खुराना की तस्वीर (फोटो इंस्टाग्राम)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से पूरी दुनिया बेहाल है। इस महामारी के वजह से देश में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन (Lockdown) किये हुए 1 महीने से भी ज्यादा लेकिन यह बीमारी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। आम जनता से लेकर सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने घरों में बंद है। कल यानी 10 मई को मदर्स डे (Mother’s Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। ऐसी हालातों को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने ‘भारत माता’ पर एक बेहद इमोशनल कविता लिखी है।

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भारत माता के लिए इमोशनल कविता सुना रहे है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा है, जिस मां के बच्चे उदास हैं, वो कैसे खुश रह सकती है?

आयुष्मान की कविता कुछ ऐसी है- ‘आज जब हम अपने-अपने घरों में एक-दूसरे का खयाल रख रहे हैं। मुझे खयाल आ रहा है, उस मां का जो खालीपन से भरी हुई है। हर मां की तरह ये भी ऐसी ही मां है, जिसका दिल धड़कता तो है बच्चों की आहट से.. मिलती थीं शांति जिसे उनके शो मचाने से। खुशियों से चमकता था जिसका आंचल.. चहकता-महकता था जिसका आंगन… बसे थे ना जाने कितने स्वाद जुबां पर। अपने लाडलों का संगीत घुलता है जिसकी आत्मा में.. उस मां का कोना-कोना आज सूना-सूना सूना है।

आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) कविता को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं- ‘जो ढूंढ़ रही है अपने बच्चों को, वो खुद खोई-खोई है। बच्चे उदास हों तो मां कब खुश हुई है। ये भारत मां जो मेरी है, ये भारत मां जो तेरी है…ये क्यों मायूस हुई है। आओ आज कसम खाएं। फर्ज अपना-अपना निभाएं। अपनी इस मां को खुशियों से सजाएं। कुछ दिन और सही, दूर रहकर दिखाएं। बाहर कुछ दिन और चेहरा ढ़क कर जाएं। अपने ही हाथों में है, हंसी इसकी फिर ले आएं। अपनी भारत मां की खातिर इतना तो कर पाएं…’

आयुष्मान के इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे है। इस वीडियो को 8 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। कई सेलेब्रिटीज ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।

आपको बता दें, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई है, इसमें 39,834 सक्रिय मामले, 17,847 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 1,981 मौतें शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,320 और मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हुई हैं।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply