भोजपुरी जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) ने आज आजमगढ़ (Azamgarh) लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से अपना नामांकन दर्ज करा दिया। इस मौके पर शामिल होने मुंबई से चल कर आये भोजपुरी फिल्म अभिनेता अमरीश सिंह ने आजमगढ़ की जनता से अपील करते हुए कहा कि दिनेश लाल यादव निरहुआ, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी (PM Modi) और मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के सिपाही हैं।
इसलिए इस बार आजमगढ़ की जनता उन्हें भारी मतों से जीत दिलाकर लोकसभा भेजने का काम करे। यह आजमगढ़ के विकास के लिए बेहद आवश्यक है।
अमरीश सिंह ने कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार ने खूब तरक्की की है। इसी आधार पर जनता डबल इंजन के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ को चुनाव निशान कमल छाप पर बटन दबा कर भारी मतों से जिताने का काम करेगी। यह भोजपुरी और पूर्वांचल के विकास के लिए समय की मांग हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के हित में जो सोचेगा मैं उन के साथ हूँ। बीजेपी सरकार हमेशा भारत के हित में काम करती है।
जाति धरम ना कवनो भरम ना कवनो मनबढ़ के लिए
कमल क बटन दबईह भैया अपने आज़मगढ़ के लिए@BJP4India @BJP4UP @narendramodi @JPNadda @myogiadityanath @kpmaurya1 @swatantrabjp @RadhamohanBJP @ravikishann @ManojTiwariMP pic.twitter.com/6DXoWB0AWY— Nirahua Hindustani (@nirahua1) June 3, 2022
फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ जो हमारे आजमगढ़ के निवासी है तो उन से अच्छा नेता कोई नहीं हो सकता। मालूम हो कि अमरीश सिंह 25 जून से अयोध्या में फिल्म निर्देशक रवि सिन्हा की फिल्म भोजपुरीया डॉन 2 की शूटिंग रक्षा गुप्ता के साथ करने जा रहे है। एक दर्जन से भी ज्यादा फिल्मे इन की बन कर तैयार है जो जल्द रिलीज़ होगी।
आपको बता दें कि एनडीए उम्मीदवार और भोजपुरी जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के नामांकन में अमरीश सिंह के अलावा फिल्म जगत से सुबास पासी ,पवन सिंह ,आम्रपाली दुबे ,स्मृति सिन्हा ,सुशील सिंह ,रवि सिन्हा ,ऋचा दीक्षित ,प्रवेश लाल यादव ,मनोज टाइगर ,नीलम गिरी ,प्रकश जैस आदि लोग शामिल हुए।
अंबानी परिवार ने होने वाली बहू के लिए रखी ‘अरंगेत्रम’ सेरेमनी, Radhika Merchant ने किया शानदार डांस
बॉलीवुड और टीवी की अन्य ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें: