अजय देवगन और इमरान हाश्मी की फिल्म बादशाहो का नया गाना पिया मोरे हाल में ही रिलीज़ किया गया था| ये गाना रिलीज़ होते ही लाखों बार देखा गया था| जिसकी वजह थी सनी लिओनी और इमरान हाश्मी की केमेस्ट्री और ये राजेस्थानी धुन| लेकिन ये गाना सिर्फ इस वजह से ही ख़बरों में नहीं बना हुआ है बल्कि फिल्म निर्माताओं पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया गया है|
एक प्रमुख अखबार में एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर मिलन लुथ्रिया, संगीत कंपनी टी-सीरीज़ और संगीतकार अंकित तिवारी को लीगल परेशानी में फंसना पड़ सकता है| फिल्मकार जय प्रकाश ने दावा किया है कि उनकी फिल्म दी सैटरडे नाईट (2014) से एक कम-ज्ञात गीत, नशा सर पे चढ़के बोले से उठाया गया नंबर है| यह तिवारी है, जिन्होंने दोनों गाने बना लिए हैं।
जय प्रकाश अखबार से कहा, “जब मैंने पिया मोरे सुना तो मैं बहुत हैरान था, यह नशा सर पे चढ़के बोले की तरह ही है।” वे [बादशाहो के निर्माताओं] ने एक आइटम गीत की रचना करने के लिए अंकित (कम्पोज़र) को कहा गया था और उन्होंने आसानी से यह गीत उठा लिया मेरी फिल्म से। अंकित ने सोचा होगा कि, ‘फिल्म किसीको मालूम नहीं है| प्रड्यूसर फ्लॉप बैठा हुआ है, एक्शन कौन लेगा|?”
प्रकाश ने कहा, “मैंने इस मामले पर अशोक पंडित (आईएमपीपीए के उपाध्यक्ष) और समिति के अन्य सदस्यों के साथ इस मामले पर चर्चा की। उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं कानूनी कार्रवाइ करूँ|”
जय प्रकाश ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मैं हैरान था कि भूषण कुमार, अजय देवगन और मिलन लूथरिया जैसे लोग जो एक फिल्म पर 100 करोड़ खर्च कर रहे हैं, अपने कम्पोज़र से ओरिजनल गाना नहीं बनवा सकते| मैं लीगल एक्शन लूँगा और जरुरत पड़ी तो फिल्म की रिलीज़ भी रोक दूंगा|”
तिवारी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा, “दो गाने निश्चित रूप से समान नहीं हैं। यदि आप दोनों संगीत सुनने के लिए संगीत विशेषज्ञ लेते हैं, तो वे आपको अपनी धुनों और तार प्रगति के बारे में बताएंगे।”
विनोद भानुशाली ने कहा, “मुझे कैसे पता होगा अगर संगीतकार आपको कोई कम्पोजीशन भेज रहा है तो वो किसी गाने से मिलता जुलता है| श्री जय प्रकाश को अंकित तिवारी से संपर्क करना चाहिए। बात उन दोनों के बीच है
आप इसके बारे में क्या कहेंगे?