Baaghi 3 Box Office Collection Day 7: टाइगर श्रॉफ की फ़िल्म ‘बाग़ी 3’ ने एक सप्ताह में कमाए इतने करोड़ रूपये

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फ़िल्म बाग़ी 3 (Baaghi 3) ने जनता और क्रिटिक्स दोंनों की ही तरफ से मिक्स रिव्युज़ हासिल किया है, लेकिन, बावजूद इसके इसने बॉक्स ऑफिस पर सप्ताह पूरा कर लिया है!

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फ़िल्म बाग़ी 3 (Baaghi 3) ने जनता और क्रिटिक्स दोंनों की ही तरफ से मिक्स रिव्युज़ हासिल किया है, लेकिन, बावजूद इसके इसने बॉक्स ऑफिस पर सप्ताह पूरा कर लिया है! इस सप्ताह की शुरुआत में हमने आपको बताया था कि Baaghi 3 का सोमवार को उचित पकड़ थी क्योंकि इसने 8.75 करोड़ का बिज़नस किया था। सोमवार को आई गिरावट 50% की नियमित गिरावट है, लेकिन इसका पहले ही दिन 17 करोड़ का कलेक्नेशन सामने आया था जो फिल्म को सोमवार तक थोडा बहुत बढ़ा!

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर  स्टारर ‘बागी 3’ ने पहले दिन 17.50 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 16.03 रुपये, तीसरे दिन 20.30 करोड़ रुपये, चौथे दिन 9.06  करोड़ रुपये, पांचवें दिन 14.05 रुपये और छठे दिन 8.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, जिस हिसाब से फिल्म को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट थी, उस हिसाब से फिल्म कमाई कर पाने में थोड़ी पीछे रही है।

बताते चलें कि फिल्म ने गुजरात / सौराष्ट्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, यहां ये फ़िल्म बाग़ी 2 से सिर्फ 10% कम है, जबकि पूरे भारत में इसका कलेक्शन लगभग 25% है। पश्चिम बंगाल और मैसूर में फॉल्स 50% से अधिक थे लेकिन फिल्म ने इन सर्किटों में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। गुजरात में कमाई करने के मामले में बागी 3 तानाजी और दबंग 3 जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है।

बता दें कि टाइगर की बागी 3 की कहानी रॉनी और उसके भाई विक्रम यानी रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की है। रॉनी बेशक उम्र में छोटा है लेकिन वह विक्रम का रक्षक है। विक्रम को खरोंच भी आ जाए तो रॉनी सामने वाले के खून की नदियां बहा देता है। एक दिन जिंदगी में कुछ ऐसा तूफान आता है कि रॉनी को विक्रम को बचाने के लिए सीरिया जाना पड़ता है और यहां उसका मुकाबला किसी एक दुश्मन नहीं बल्कि एक देश के साथ है।

देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो

 

Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!