फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली ने क्षेत्रीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है। उनकी फिल्म बाहुबलीः द बिगनिंग ने देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया। बाहुबली: द बिगिनिंग Baahubali – The Beginning Screening) की शनिवार को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में एक स्पेशल स्क्रीनिंग की गईl इस फिल्म को ऑडियंस ने स्टैंडअप दिया। फिल्म बाहुबली के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी स्क्रीनिंग के रिएक्शन वीडियो और तस्वीरों को शेयर किया हैl फिल्म दिखाते समय थिएटर हाउसफुल था।
बाहुबली के इस ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया और इसके कैप्शन में लिखा, ‘रॉयल अल्बर्ट हॉल में स्टैंडिंग ओवेशन। जो भी इस फिल्म के लान्च पर आया, उसने फिल्म की बहुत सरागन की, थैंक यू लंदन। बाहुबली की पूरी टीम इस बात को हमेशा अपने दिल में संजोये रखेगी।’ स्क्रीनिंग शुरू होने से पहले राणा दग्गुबाती, प्रभास, अनुष्का शेट्टी का भव्य स्वागत किया गया। उनके विदेश फैन उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दिए। बाहुबली की पूरी टीम ने इस मौक पर काफी खुश दिखाई दी।
यहां देखिए बाहुबली टीम को स्टैंडअप ओवेशन मिलते हुए-
Standing ovation at the @RoyalAlbertHall… 🔥🔥🙏🏻🙏🏻
HUGE applause to whoever came to #ReliveTheEpic..
Thank you LONDON… We will cherish this event forever… ❤🙏🏻
Saahore @MMKeeravaani & the entire team of BAAHUBALI… 🔥✊🏻pic.twitter.com/HeZ1MmwA88
— Baahubali (@BaahubaliMovie) October 20, 2019
इस ट्वीट के साथ स्क्रीनिंग समाप्त होने के बाद की वहां बैठी ऑडियंस के रिएक्शन का एक वीडियो भी शेयर किया गया है। इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी सहित बाहुबली की टीम का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। बाहुबली ने अपने ट्विटर बताया कि लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में दिखाई जाने वाली यह पहली गैर इंग्लिश फिल्म है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘बाहुबली: द बिगनिंग (Baahubali – The Beginning) एकमात्र गैर अंग्रेजी फिल्म है। जिसे 148 साल पहले उद्घाटन के बाद से रॉयल अल्बर्ट हॉल में दिखाया गया। स्क्रीनिंग के बाद एक प्रश्नोत्तर सत्र भी था। स्क्रीनिंग पर राजामौली ने कहा, ‘बाहुबली हमेशा चलेगी। हमने अभी तक अंत नहीं देखा है।’
फैंस की दीवानगी से खुश हुए प्रभास, प्री-रिलीज इवेंट में लगाया ‘बाहुबली’ का 70 फीट ऊंचा कट आउट…