नहीं रहीं, बार-बार देखो और बाबूजी धीरे चलना की अभिनेत्री शकीला

बॉलीवुड अभिनेत्री शकीला का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया

बॉलीवुड अभिनेत्री शकीला का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया

फिल्म आरपार का गीत ‘बाबूजी धीरे चलना ‘ से बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना लेने वाली एक्ट्रेस शकीला अब इस दुनियां में नहीं रहीं। बुधवार की रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उनका निधन हो गया। इस वक़्त उनकी उम्र 82 वर्ष की थीं। गुरुवार को उन्हें हिन्दू रीती रिवाज़ से अग्नि दी गयी| उनके बारे में ये जानकारी उनके भतीजे नासिर खान ने फेसबुक पर पोस्ट के माध्यम से दी|

1950-60 के दशक में शकीला को एक मशहूर अदाकारा के तौर पर जाना जाता था| उन्होंने अपने ज़माने में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया इतना ही नहीं बल्कि उनकी झोली में कई सारी पॉपुलर फिल्में भी रही| उस दौरान उन्होंने कई सारे सुपरस्टार्स के साथ काम किया| शकीला को ख़ासकर आरपार में उनके सर्वोत्तम अभिनय के लिए जाना जाता है|

बाबूजी धीरे चलना के अलावा चाईना टाउन में शम्मी कपूर के साथ उनका गाना बार-बार देखो भी लोगों के बीच खासा पॉपुलर है|यहाँ तक कि लोग आज भी इस गाने को गुनगुना देते हैं|

कुछ समय बाद शकीला ने फिल्मों से दूर अपने परिवार बसाने में जुट गयी| उन्होंने विदेश जाकर शादी की| उसके पति का नाम जॉनी बारबर है|

वह 1 9 63 में सिनेमा से विदाई ली थी| सेवानिवृत्त हुई तब उन्होंने जॉनी से शादी की और अपने पति के साथ यूनाइटेड किंगडम जाने का फैसला किया जो फिल्म उद्योग से जुदा हुआ नहीं था| इस युगल की एक बेटी मीनाज थी, जोकि 1 99 1 में इस दुनिया से सिधार गयी थी| शकिला की बहन, नूर ने जॉनी वॉकर से शादी की थी।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।