#BabaKaDhaba: कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक बुगुर्ज दंपति की वीडियो वायरल हुई। इस वीडियो में दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर (Malviya Nagar) में एक बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी के साथ ढाबा चलाते नजर आ रहे थे। जिसका नाम ‘बाबा का ढाबा’ (Baba Ka Dhaba) है। लेकिन लॉकडाउन के बाद उनके ढाबे पर कोई खाना खाने नहीं आता था। एक यूट्यूबर उनकी छोटी सी दुकान पर पहुंचा तो वो पूरी कहानी सुनाते हुए रो पड़े। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया और देश से कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए। वीडियो वायरल होने के बाद ‘बाबा का ढाबा’ पर लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद बाबा के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
‘बाबा का ढाबा’ का वीडियो ट्विटर पर #BabaKaDhaba टॉप ट्रेंड में आ गया। जिसके बाद तो कई बड़े मीडिया हाउस भी यहां दिखाई दिए। बाबा का ढाबा का वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद उनकी दुकान में खाना खाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गई। इतनी भीड़ को देख बुजुर्ग कपल के चेहरे पर मुस्कान आ गई। दिल्ली में लोग उनकी दुकान में लोग पहुंच रहे हैं और मदद कर रहे हैं।
This video completely broke my heart. Dilli waalon please please go eat at बाबा का ढाबा in Malviya Nagar if you get a chance 😢💔 #SupportLocal pic.twitter.com/5B6yEh3k2H
— Vasundhara Tankha Sharma (@VasundharaTankh) October 7, 2020
इसी के साथ ही कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बता दें गौरव वासन नाम के एक यूट्यूबर ने इस बुजुर्ग जोड़े का वीडियो शेयर किया। उनके चैनल ‘स्वाद ऑफिशियल’ पर 6 अक्टूबर को यह वीडियो डाला गया था, जहां से यह तेजी से वायरल हो गया। ट्विटर पर इस वीडियो को वसुंधरा नाम की यूजर ने भी 7 अक्टूबर को शेयर किया था। वहां से ट्विटर पर यह वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद लोगों को सोशल मीडिया की ताकत का एहसास हुआ।
Hi could you please dm me details.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) October 7, 2020
कांता प्रसाद और बादामी देवी कई वर्षों से मालवीय नगर में अपनी छोटी सी दुकान लगाते हैं। दोनों की उम्र 80 वर्ष से अधिक है। कांता प्रसाद ने बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी है। लेकिन तीनों में से कोई उनकी मदद नहीं करता है। वो सारा काम खुद ही करते हैं और ढाबा भी अकेले ही चलाते हैं।
Dear DB Family in Delhi.
I know we are still severely restricted in our movements – but if around Malviya Nagar – please stop by at Baba Ka Dhaba🙏🏼 https://t.co/WXXVB1NZKL— Akash Banerjee (@TheDeshBhakt) October 7, 2020
कांता प्रसाद पत्नी की मदद से सारा काम करते हैं। वो सुबह 6 बजे आते हैं और 9 बजे तक पूरा खाना तैयार कर देते हैं। रात तक वो दुकान पर ही रहते हैं। लॉकडाउन के पहले लोग यहां खाना खाने आया करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद उनकी दुकान पर कोई नहीं आता है। इतना कहकर वो रोने लगते हैं।
To all my friends in Delhi: Please please visit baba ka dhaba for lunch. When I worked in delhi , I survived like many other young professionals on lunch from such dhabas. The food is almost always delicious and the people are all ❤ https://t.co/m2CyiJZkhP
— Mohan Kumaramangalam மோகன் குமாரமங்கலம் (@MKumaramangalam) October 7, 2020
#BABAKADHABA
Pictures tells everything……. This smile is priceless. Thanks twitter to bring smile on his face @SonuSood @DrKumarVishwas @narendramodi @AmitShah @ArvindKejriwal @msisodia @manojmuntashir @anandmahindra @imVkohli @GautamGambhir @aajtak @ABPNews @ndtv pic.twitter.com/wIeVFUwpph— Ankitkumarsingh (@Ankitkum6200) October 8, 2020
Baba may not have to worry about customers now. His has become quite a landmark in Malviya Nagar. pic.twitter.com/gnJn4sXhiY
— Sanket Upadhyay (@sanket) October 8, 2020
सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को कहा गुडबाय, इंस्टा पोस्ट में इस्लाम को लेकर कही ये बात!