संजय दत्त ने रिलीज किया अपनी पहली मराठी फिल्म बाबा का मोशन पोस्टर, पिता सुनील दत्त को ऐसे किया याद

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने आज सोशल मीडिया पर फिल्म बाबा का मोशन पोस्टर रिलीज किया। संजय दत्त ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। उन्होंने ये फिल्म अपने दिवंगत पिता और बॉलीवुड एक्टर रहे सुनील दत्त को समर्पित किया

संजय दत्त की पहली मराठी फिल्म बाबा का मोशन पोस्टर। (फोटोः इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने आज सोशल मीडिया पर फिल्म बाबा का मोशन पोस्टर रिलीज (Baba Motion Poster Release) किया। बाबा एक मराठी फिल्म है। संजय दत्त ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह उनकी पहली फिल्म है। उन्होंने ये फिल्म अपने दिवंगत पिता और बॉलीवुड एक्टर रहे सुनील दत्त को समर्पित किया और उन्हें प्यार बहुत प्यार करने की बात कही।

संजय दत्त फिल्म (Sanjay Dutt Marathi Film) का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘पहली मराठी फिल्म ‘बाबा’ उन्हें समर्पित कर रहा हूं जो मेरी जिंदगी में हमेशा रहे। आपसे बहुत प्यार करता हूं पापा।’ फिल्म के पोस्टर के साथ ही संजय दत्त ने फिल्म से जुड़ी कई अहम बातें बताई। उन्होंने बताया ये भी बताया कि फिल्म को राज गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी।

यहां देखिए संजय दत्त की पहली मराठी फिल्म का मोशन पोस्टर-

संजय दत्त ने जो मोशन पोस्टर रिलीज किया है, उसमें एक शख्स खेतों के बीच साइकिल चला रहा है और उसके पीछे एक बच्चा उल्टी दिशा में चेहरा करके बैठा हुआ था। पोस्टर में जो शख्स साइकिल चला रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि दीपक डोबरियाल हैं। दीपक डोबरियाल ने हिंदी सिनेमा में तनु वेड्स मनु, इंग्लिश मीडियम और दबंग 2 जैसी फिल्मों में काम किया है।

फादर्स डे पर किया पिता को याद

संजय दत्त ने सुनील दत्त को याद करते हुए दोनों बच्चों के साथ तस्वीर शेयर की। संजय दत्त ने लिखा था, ‘इन दो बच्चों का पिता बनकर अपने आपको धन्य और गौरवान्वित महसूस करता हूं। हर रोज मैं यही कोशिश करता हूं कि मैं इनके लिए इतना अच्छा पिता बन सकूं जितना मेरे पापा मेरे लिए थे। प्राउड डैड, हैप्पी फादर्स डे।’

संजय दत्त ने बेटी त्रिशाला को लेकर बयां किया अपना दर्द

देखिए कलंक फिल्म के प्रमोशन से जुड़ा वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।