बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और परिवार के अन्य सदस्यों के कोरोना पॉजिटव आने के बाद BMC की टीम ने अमिताभ बच्चन के घर ‘जलसा’ का सैनिटाइजेशन किया। वहीं ‘जलसा’ के आसपास के पूरे इलाके को भी सैनिटाइज किया जाएगा। कोरोना के चलते ‘जलसा’ के आसपास का पूरा इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
BMC के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 18-20 लोगों की टीम ‘जलसा’ के अंदर मौजूद है जो सैनिटाइजेशन का काम कर रही है। इस टीम में डॉक्टर्स भी हैं जो घर में बचे हुए सैंपल लेंगे। अमिताभ बच्चन के पूरे घर को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। सैनिटाइजेशन के लिए हमारी टीम के साथ एक वार्ड ऑफिसर भी मौजूद हैं।
अनुपम खेर की माँ, भाई-भाभी और भतीजी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
Maharashtra: Brihanmumbai Municipal Corporation officials put a banner outside 'Jalsa', the residence of actor Amitabh Bachchan in Mumbai, to define it as a containment zone.
Actor Amitabh Bachchan & son Abhishek Bachchan tested #COVID19 positive & both admitted to a hospital. pic.twitter.com/2xHxsmbjwQ
— ANI (@ANI) July 12, 2020
बता दें कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके घर के अन्य सभी सदस्यों का नानावती अस्पताल में ही कोरोना टेस्ट करवाया गया। जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन और आराध्या की एंटीजन टेस्ट (Antigen Test) रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं परिवार की स्वाब टेस्ट (swab test) की रिपोर्ट में ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव आए हैं वहीं जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई।
Maharashtra: Sanitisation workers of the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) arrive at 'Jalsa', the residence of actor Amitabh Bachchan in Mumbai.
Actor Amitabh Bachchan and son Abhishek Bachchan tested #COVID19 positive and both have been admitted to a hospital. pic.twitter.com/X3KZ3nziwI
— ANI (@ANI) July 12, 2020
वहीं नानावती अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अमिताभ बच्चन की हालात कोरोना के हल्के लक्षणों के साथ स्थिर बनी हुई है। उन्हें अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है।
नानावती अस्पताल ने अमिताभ और अभिषेक बच्चन का हेल्थ बुलेटिन किया जारी, जानें कैसी है तबियत