बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र के ऊपर यौन उत्पीड़न यानि (सेक्शुअल हरासमेंट) का आरोप लगा है| और उनपर यह आरोप लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि उनकी कज़िन सिस्टर है| बुधवार को जितेंद्र के खिलाफ पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है, आरोप में कहा गया है कि लगभग 47 साल पहले जितेंद्र ने उनका बलात्कार किया था| पीडिता ने बताया है कि वो अबतक अपने माँ-पिता की वजह से चुप थी लेकिन अब वो इस दुनियां में नहीं हैं इसलिए मैंने अपनी आवाज़ उठाने का फैसला किया| वहीँ शिमला के एसपी उमापति जामवाल ने बताया है कि छोटा शिमला पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज़ कर ली गई है।
आपको बता दें जितेन्द्र का असली नाम रवि कपूर है, और जिसने उनके बारे में यह शिकायत की है वो उनकी ममेरी बहन है| हिमांचल प्रदेश में डीजीपी ऑफिस के समक्ष यह शिकायत दर्ज की गई है| मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना जनवरी 1971 की है, जब जीतेन्द्र 28 साल के थे और उनकी बहन 18 साल की थी|
जीतेन्द्र का सक्रिय अभिनय करियर 1 9 60 के 1 99 0 के दशक में फैला था। जीतेन्द्र को वी. शांताराम की फिल्म गीत गाया पत्थरों से अपने जीवन का पहला बड़ा ब्रेक मिला। हालांकि, यह फिल्म फर्ज़ (1 9 67) थी जिससे वो देखते ही देखते सफल अभिनेता बन गए| टी शर्ट और सफ़ेद जूतों के लिए उन्हें पहचान मिलने लगी| इसके बाद फ़र्ज़ , कारवां और हमजोली जैसे फिल्मों में उनके डांस की सराहना भी की गयी| फिल्मों में उनकी जोरदार नृत्य को देखते हुए उन्हें “बॉलीवुड का जंपिंग जैक” कहा जाने लगा|
उन्होंने लगभग 200 फिल्में मुख्य लीड के रूप में की है| जितेन्द्र को तेलगु फिल्मों के रिमेक के लिए श्रीदेवी या जया प्रदा के साथ अक्सर जोड़ी बनाते हुए देखा जाता था| जिसमें संजोग, औलद, मजाल, न्यायमूर्ति चौधरी, मावली (1 9 83), हिम्मतवाला (1 9 83), जानी दुश्मन (1 9 7 9) और तोहफा (1 9 84) जैसी फिल्में शामिल थी| उन्होंने कृष्णा की तेलुगू फिल्मों के हिंदी में कई रीमेक भी किये और उनके साथ बहुत निकट संबंध थे।
80 के दशक के दौरान श्रीदेवी और जया प्रादा के साथ अपने लगातार युगल के अलावा जितेन्द्र के लोकप्रिय सह-कलाकारों में रीना रॉय, नीतू सिंह, हेमा मालिनी, सुल्क्ष्शन पंडित, बिंदिया गोस्वामी, मुसमुमारी चटर्जी और रेखा शामिल थे।
खैर अभी तक इस मामले पर जीतेन्द्र का कोई बयान नहीं आया है|