फिल्म बदला का पहला सॉन्ग क्यूं रब्बा हुआ लॉन्च, अरमान मलिक की आवाज छू लेगी आपका दिल

फिल्म बदला का पहला सॉन्ग क्यूं रब्बा लॉन्च हो गया है। इस सॉन्ग को अरमान मलिक ने गाया है।अमाल मलिक ने म्यूजिक दिया है। अमिताभ बच्चन ने गाने के बोल लिखते हुए कहा कि दिल को छू लेने वाले इस गाने को सुनिए।

फिल्म बदला के एक सीन में तापसी पन्नु। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नु स्टारर फिल्म ‘बदला’ का पहला सॉन्ग लॉन्च हो गया है। इसे अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नु ने अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर भी किया है। अमिताभ बच्चन ने गाने के बोल लिखते हुए कहा कि दिल को छू लेने वाले इस गाने को सुनिए। वहीं, तापसी पन्नु ने सॉन्ग को शेयर करते हुए गाने के बोल लिखे और कहा कि फिल्म बदला का पहला सॉन्ग देखिए। इसके सुंदर बोल आपकी आत्मा को झकझोर देंगे।

फिल्म ‘बदला’ के इस सॉन्ग का नाम ‘क्यूं रब्बा’ है। यह फिल्म का सेड सॉन्ग है। जिसे अरमान मलिक ने बहुत खूबसूरती के साथ गाया है। सॉन्ग की शुरुआत में तापसी पन्नु अपनी बेटी और पति के साथ दिखाया गया है। इसके बाद उनके एक्स्टा मेरिटल अफेयर के कुछ सीन है। उसके बाद कुछ इन्वेंस्टिगेशन के सीन है। इस सॉन्ग में फिल्म का सार दिखाया गया है। गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं और अमाल मलिक ने म्यूजिक कंपोज किया है।

शाहरुख खान है प्रोड्यूसर

आपको बता दें कि फिल्म के म्यूजिक प्रोड्यूसर सौरव रॉय और अमाल मलिक हैं। म्यूजिक अस्सिटेंट्स कृष त्रिवेदी, लवदीप सैनी, यश नर्वेकर, जायेद पटनी, शिशिर सामंत, विवेक भारती, गौरव, सांघवी, अनवय पाटिल, रुजुल देओलिकर है। जी म्यूजिक कंपनी जी है। फिल्म का ट्रेलर 12 फरवरी को रिलीज हुआ था। शाहरुख खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और सुजॉय घोष ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।

मर्डर मिस्ट्री है फिल्म

फिल्म का ट्रेलर देखने पर पता चलता है कि ‘बदला’ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर और ब्लैकमेलिंग की पृष्ठभूमि पर बनी है। यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। दरअसल, तापसी पन्नु का जिस व्यक्ति के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर होता है, उसका कोई मर्डर कर देता है, जिसके आरोप में तापसी पन्नु को गिरफ्तार कर लिया जाता है। अमिताभ बच्चन एक बार फिर तापसी पन्नु के पक्ष में लड़ते दिखाई देंगे। इससे पहले दोनों एक साथ फिल्म ‘पिंक’ में काम किया था।

यहां देखिए फिल्म बदला का पहला सॉन्ग…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।