बादशाह के काफिले में शामिल हुई बेशकीमती रॉल्स रॉयस रैथ कार, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

यह बात तो सभी जानते हैं कि पंजाबी सिंगर-रैपर बादशाह लग्जरी कारों के काफी शौकीन हैं। इस बार बादशाह ने बेशकीमती रॉल्स रॉयस रैथ कार को अपने काफिले में शामिल किया है।

  |     |     |     |   Published 
बादशाह के काफिले में शामिल हुई बेशकीमती रॉल्स रॉयस रैथ कार, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
बादशाह की नई कार के साथ उनकी बहन और माता-पिता। (फोटो- इंस्टाग्राम)

पंजाबी सिंगर-रैपर बादशाह के काफिले में एक और लग्जरी कार शामिल हो गई है। बादशाह ने इस बार अपनी सबसे महंगी कार रॉल्स रॉयस रैथ खरीदी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस से यह खुशी साझा की। नई कार के साथ उनका परिवार भी दिखाई दे रहा है। बादशाह की इस नई कार की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

रॉल्स रॉयस रैथ कार की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है। बादशाह की यह अभी तक की सबसे महंगी कार है। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। बादशाह को बाइक्स से ज्यादा बेशकीमती गाड़ियों में खासा दिलचस्पी है। उनकी नई कार के बोनट पर उनकी बहन बैठी नजर आ रही हैं और दाएं-बाएं उनके माता-पिता खड़े हैं। नई कार की तस्वीर शेयर कर बादशाह ने कैप्शन में लिखा, ‘ये बहुत लंबा सफर था, परिवार में तुम्हारा स्वागत है।’

बादशाह ने शेयर की यह तस्वीर…

बताते चलें कि 33 साल के पंजाबी सिंगर और रैपर बादशाह आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं। बादशाह कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं। हर पार्टी बादशाह के गानों के बगैर अधूरी मानी जाती है। उनके पास इस समय कई फिल्मों के गाने हैं। फिल्मों के अलावा बादशाह सोलो सॉन्ग भी करते हैं। पिछले साल पंजाबी सिंगर सुख-ई के साथ उन्होंने सुपरहिट सॉन्ग ‘बैम्ब’ के लिए रैप किया था।

गौरतलब है कि बादशाह की शादी हो चुकी है और उनकी पत्नी का नाम जैसमिन है। साल 2017 में जैसमिन ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम परिवार ने जेसेमी रखा। बादशाह का आखिरी गाना सॉफ्टड्रिंक ब्रांड ‘पेप्सी’ का जिंगल सॉन्ग था। इस गाने में बादशाह के साथ-साथ टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी भी दिखी थीं।

देखें ‘पेप्सी’ का जिंगल सॉन्ग ‘हर घूंट में स्वैग’…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply