Bala movie plagiarism case: कमल कांत चंद्र ने पुलिस में कराया मामला दर्ज, फिल्म की शूटिंग पर उठाये सवाल

Bala movie plagiarism case में एक नया मोड़ सामने आया है, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही कमल कांत चंद्र ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

आयुष्मान खुराना (हिंदी रश)

एक तरफ जहां आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने बाला के दूसरे शेड्यूल के लिए शूटिंग ख़त्म कर ली है तो वहीँ अब इस फिल्म पर नई मुसीबत आ गयी है| कमल कांत चंद्र (Kamal Kant Chandra) – जोकि एक सहायक निर्देशक और आकांक्षी फिल्म निर्माता हैं, उन्होंने मीरा रोड (Meera Road) के काशीमीरा पुलिस स्टेशन में अभिनेता आयुष्मान खुराना और निर्माताओं के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (विश्वास का उल्लंघन) के तहत एक आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई है| इसके कई हफ्ते पहले उन्होंने आयुष्मान खुराना, निर्देशक अमर कौशिक (Amar Kaushik) और निर्माता दिनेश विजान (Dinesh Vijan) के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High court) में एक मामला दायर किया था, जिसमें कहा गया है कि इन्होंने कमल कांत के प्रोजेक्ट ‘विग’ (Wig) के मुख्य किरदार जोकि समय के पहले ही गंजा हो जाता है उसे अपनी फिल्म में ले लिया है|

कमल कांत चन्द्र, जो कि शादी में ज़रूर आना (Shadi Mein Jarur Aana) के असिस्टेंट डायरेक्टर थे, उनका दावा है कि 19 अप्रैल को हुई पिछली सुनवाई में, तीनों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने पीठ को झूठा उल्लेख देते हुए कहा कि इस फिल्म स्क्रिप्ट स्टेज में है। “अदालत ने अपना फैसला दे दिया है कि स्क्रिप्ट से पहले शूटिंग शुरू करना गलत है। पिछली सुनवाई में, उन्होंने कहा कि उन्हें स्क्रिप्ट विकसित करने में समय लगेगा। तो उन्होंने 15 दिनों में शूटिंग कैसे शुरू की? इसका मतलब है कि उन्होंने अदालत को एक मिसलीड कर रहे हैं| मैं चार दिन पहले वेकेशन बेंच के पास गया, लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे 10 जून को अगली सुनवाई का इंतजार करना चाहिए। लेकिन निर्माता तब तक फिल्म का एक हिस्सा [शूट] कर सकते हैं और तर्क दे सकते हैं कि चूंकि बहुत सारा पैसा दांव पर है अदालत को उनके पक्ष में सुनवाई करनी चाहिए। ”

चंद्र ने कहा कि उनके पास खुराना के व्हाट्सएप मैसेजेस हैं, जो 2017 में आये थे तब आयुष्मान ने फिल्म करने में इंस्ट्रेस्ट दिखाया था| “मैंने 2016 में स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के साथ अपनी स्क्रिप्ट को रजिस्टर करवाया था , जबकि उनकी स्क्रिप्ट 2018 में रजिस्टर करवाई गयी थी।” जब मिड-डे ने आयुष्मान खुराना से इस बारे में बात करनी चाही तो उनकी कानूनी टीम ने कहा, “आपके साथ जो बात की गयी है, वह फैक्ट्स को मोड़ कर बताया गया है| हमारी स्क्रिप्ट ओरिजनल है और समय आने पर हम ये बात साबित कर देंगे|”

इस पूरे मामले पर आप क्या कहेंगे? नीचे कमेंट्स के ज़रिये बताइये|

यहां देखिये आयुष्मान खुराना से जुड़ा ये वीडियो-

 

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।