तमिल के मशहूर सिंगर बंबा बक्या (Bamba Bakya) का आज निधन हो गया है. 49 वर्ष सिंगर बंबा बक्या की अचानक मौत के कारण पूरी तमिल इंडस्ट्री और संगीत की दुनिया को एक बड़ा झटका लगा है.इस खबर स हर कोई हैरान हैं. बंबा (Bamba Bakya) की मौत का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. बेचैनी की शिकायत के बाद बंबा बाक्या को कल रात चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन (Bamba Bakya) हालत में सुधार नहीं हुआ ओर उनका निधन हो गया. स्टार्स और फैंस सोशल मीडिया के जरिए सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बंबा बाक्या के निधन पर
बंबा बाक्या (Bamba Bakya) के निधन पर ए आर रहमान से लेकर उनकी बेटी ने भी ट्वीट कर गायक को श्रद्धांजलि अर्पित की है.एआर रहमान ने ट्वीट कर शोक जताते हुए लिखा, ‘रेस्ट इन पीस ब्रदर….बहुत ही जल्दी चले गए. ‘वही उनकी बेटी ने लिखा कि, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा कि आप नहीं रहे.’ उन्होंने बाक्या को अद्भुत व्यक्ति और संगीतकार बताते हुए शोक व्यक्त किया है. यह भी पढ़ें: Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला को थी नशे की लत, जेल भी गए… जानें अनसुनी बातें
बक्या अपनी बैरिटोन अवाज के लिए जाने जाते हैं.
बता दें बक्या (Bamba Bakya) ने ‘पुल्लिनंगल’ और ‘सिमटांगरन’ जैसे कई हिट गाने गाए हैं. वह अपने बैरिटोन (ऐसा पुरुष जिसकी आवाज ही धीमे सुर वाली हो) के लिए जाने जाते थे. बंबा बाक्या को ऑस्कर विजेता म्यूजिशियन एआर रहमान ने रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ में लॉन्च किया था. मणिरत्नम की मेगा बजट फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ का गाना ‘पोन्नी नाधी’ भी ए आर रहमान द्वारा ही रचित है, जिसको आवाज बंबा बक्या ने दी है.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: