बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) की रियल इवेंट पर बेस्ड फिल्म बाटला हाउस (Batla House Movie) 15 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज से पहले जॉन, मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), डायरेक्टर निखिल आडवाणी (Nikkhil Advani) और प्रोड्यूसर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू (Venkaiah Naidu) से मुलाकात की।
फिल्ममेकर्स ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू को फिल्म की झलक दिखाई। वैंकेया नायडू ने फिल्म की टीम के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘अभिनेता जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर के साथ डायरेक्टर निखिल आडवाणी और बाटला हाउस की टीम ने मुझसे आज दिल्ली में मुलाकात की।’ अगले ट्वीट में उपराष्ट्रपति ने लिखा, ‘उन्होंने मुझे बताया कि फिल्म बनाने की प्रेरणा दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में 11 साल पहले हुई घटना की सच्चाई को उजागर करना था। पूरी टीम को मेरी ओर से शुभकामनाएं।’
उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने यह ट्वीट किए…
Actors Shri John Abraham and Shri Mrunal Thakur along with the Director Shri Nikkhil Advani and the team of the film #BatlaHouse called on me, in New Delhi today. @TheJohnAbraham @mrunal0801 @nikkhiladvani @BatlaHouseFilm pic.twitter.com/mhZzWGa4NZ
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) August 3, 2019
They explained to me that the motivation for the film was to uncover the truth of the incident that took place 11 years ago in the Batla House area in Delhi. My best wishes to the entire team. @BatlaHouseFilm @TheJohnAbraham @mrunal0801 @nikkhiladvani #BatlaHouse pic.twitter.com/k3qhC1CI3o
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) August 3, 2019
उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात के बाद जॉन अब्राहम, निखिल आडवाणी और भूषण कुमार ने भी सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। वैंकेया नायडू से मुलाकात कर फिल्म की टीम काफी खुश नजर आई। बताते चलें कि बाटला हाउस फिल्म (Batla House Movie Release Date) 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।
इस फिल्म में जॉन और मृणाल ठाकुर के अलावा रवि किशन, राजेश शर्मा, नोरा फतेही और क्रांति प्रकाश झा भी अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म 19 सितंबर, 2008 को देश के विवादित माने जाने वाले दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है। इस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया था। आतंकियों से मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा शहीद हो गए थे।
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम संग काम कर चुकी ये एक्ट्रेस शादी से पहले ही बनने जा रही है मां
वीडियो में देखिए जॉन अब्राहम का इंटरव्यू…