पद्म श्री से सम्मानित संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का निधन, संगीत में हासिल की डबल डिग्री !

जाने माने प्रसिद्ध संतूर वादक शिव कुमार (Shiv Kumar) का निधन पिछले कुछ दिन पहले हुआ जिसका दर्द अभी भरा भी नहीं था की अब संतूर वादक और सूफी प्रतिपादक पंडित भजन सोपोरी का गुरुवार को गुरुग्राम में निधन हो गया हैं। जानकारी के अनुसार, पंडित भजन सोपोरी का निधन गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में हुआ हैं। जहा उनका इलाज चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार कल यानी शुक्रवार को दोपहर में किया जायेगा।

  |     |     |     |   Updated 
पद्म श्री से सम्मानित संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का निधन, संगीत में हासिल की डबल डिग्री !
संतूर वादक भजन सोपोरी का निधन

जाने माने प्रसिद्ध संतूर वादक शिव कुमार (Shiv Kumar) का निधन पिछले कुछ दिन पहले हुआ जिसका दर्द अभी भरा भी नहीं था की अब संतूर वादक और सूफी प्रतिपादक पंडित भजन सोपोरी का गुरुवार को गुरुग्राम में निधन हो गया हैं। जानकारी के अनुसार, पंडित भजन सोपोरी का निधन गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में हुआ हैं। जहा उनका इलाज चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार कल यानी शुक्रवार को दोपहर में किया जायेगा।

कौन हैं प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी ?

साल 1948 में श्रीनगर में जन्मे पंडित भजन सोपोरी के पास सितार और संतूर दोनों में विशेषज्ञता वाले भारतीय शास्त्रीय संगीत में डबल मास्टर्स डिग्री थी। उनका पूरा नाम भजन लाल सोपोरी है और इनके पिता पंडित एसएन सोपोरी भी एक संतूर वादी थे। संतूर के संत के रूप में जाने जाने वाले प्रसिद्ध संतूर वादक को पद्म श्री और भारतीय संगीत के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं।

संतूर वादक भजन सोपोरी का निधन

सोपोरी ने अपना पहला प्रोफॉर्मन्स साल 1953 में पांच साल की उम्र में दिया था। उन्होंने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से पश्चिमी शास्त्रीय संगीत और अपने दादा एससी सोपोरी और पिता शंभू नाथ से हिंदुस्तानी सीखी। सोपोरी ने अमेरिका के वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में भी संगीत पढ़ाया है। 67वें भारतीय गणतंत्र दिवस 2016 के अवसर पर पंडित भजन सोपोरी को जम्मू-कश्मीर स्टेट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

पंडित भजन सोपोरी ने तीन रागों जिसमे राग लालेश्वरी, राग पतवंती और राग निर्मल रंजनी की रचना की हैं। यही नहीं उन्होंने देश में राष्ट्रीय एकता पर आधारित कई गीतों की धुन भी तैयार की हैं। जिसमें से ‘कदम कदम बढ़ाये जा, विजय विश्व तिरंगा प्यारा, हम होंगे कामयाब, सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में हैं’ जैसे तमाम धुन तैयार की हैं।

नियॉन शॉर्ट ड्रेस में Ananya Pandey का बोल्द अंदाज, सेक्सी फिगर फ्लॉन्ट कर शेयर की तस्वीरें

बॉलीवुड और टीवी की अन्य ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags:

    Leave a Reply