फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगा शाहरुख खान-सलमान खान का गाना ‘भंगड़ा पा ले’, इस फिल्म के लिए बनेगा रीमेक

शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म 'करन अर्जुन' का सुपरहिट गाना 'भंगड़ा पा ले' आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। अब 'भंगड़ा पा ले' फिल्म के लिए इस गाने का रीमेक तैयार किया जाएगा।

'भंगड़ा पा ले' 'करन अर्जुन' फिल्म का सुपरहिट गाना था। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

फिल्ममेकर रॉनी स्क्रूवाला की अपकमिंग फिल्म ‘भंगड़ा पा ले’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। इस फिल्म से प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की बेटी स्नेहा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। जैसा कि फिल्म के नाम से साफ हो रहा है कि यह एक डांस फिल्म होगी। इस फिल्म में स्नेहा के साथ अभिनेता विक्की कौशल के भाई सनी कौशल थिरकते हुए नजर आएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान और सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘करन अर्जुन’ के सुपरहिट गाने ‘भंगड़ा पा ले’ को इस फिल्म के लिए रिक्रिएट किया जाएगा। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि यह गाना मुंबई में सनी और स्नेहा पर फिल्माया जाएगा। स्नेहा फिलहाल लंदन में हैं और उनके लौटते ही गाने को शूट किया जाएगा। इसके बाद लगभग 10 दिनों में फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली जाएगी।

माना जा रहा है कि ‘भंगड़ा पा ले’ फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है। सनी कौशल इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ में नजर आ चुके हैं। बताते चलें कि साल 1995 में आई फिल्म ‘करन अर्जुन’ उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। राकेश रोशन फिल्म के डायरेक्टर थे। इस फिल्म में शाहरुख और सलमान के अलावा काजोल, ममता कुलकर्णी, राखी गुलजार, अमरीश पुरी, रंजीत और जॉनी लीवर मुख्य किरदारों में थे।

गौरतलब है कि बॉलीवुड में इस समय हिंदी फिल्मों के पुराने गानों को रिक्रिएट करने का नया चलन चल रहा है। हाल ही में आई कई फिल्मों जैसे ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में फिल्म का टाइटल सॉन्ग, लुका छुपी फिल्म में ‘पोस्टर लगवा दो’ सॉन्ग, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में ‘ये जवानी है दीवानी’ सॉन्ग, ‘नोटबुक’ फिल्म में ‘भुमरो-भुमरो’ सॉन्ग इसकी ताजा मिसाल कहे जा सकते हैं।

देखिए ‘करन अर्जुन’ फिल्म का सुपरहिट गाना ‘भंगड़ा पा ले’…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।