सलमान खान की भारत ने 13 दिन में पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा, इस मामले में उरी द सर्जिकल स्ट्राइक को पछाड़ा

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत (Bharat Box Office Collection)  दूसरे वीक में 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है। भारत ने महज 13 दिन में 200 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

सलमान खान की फिल्म भारत ( फोटो ; इंस्टाग्राम )

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत (Bharat Box Office Collection)  दूसरे वीक में 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है। लेकिन फिल्म को इस क्लब में शामिल होने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि फिल्म को लेकर पहले काफी उम्मीदें जताई जा रही थी। फिल्म के ओपनिंग डे का बिजनेस भी अच्छा हुआ था। लेकिन दिन बीतने के साथ-साथ फिल्म लोगों को अपनी ओर उतनी आकर्षित नहीं कर पाई।

भारत (Salman Khan in Bharat) ने देश के उत्तर में काफी अच्छा परफॉर्म किया लेकिन अन्य हिस्सों में फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई है। फिल्म ने पहले वीक में 181.05 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म के लिए ये वीक 9 दिन का था। दरअसल, फिल्म में पांच जून यानी बुधवार को रिलीज हुई थी। जबकि फिल्म ने दूसरे वीक में मात्र 21 करोड़ रुपए का बिजनेस मंगलवार तक फिल्म ने कुल 201.86 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।

ऐसी रही फिल्म भारत की कमाई

आपको बता दें कि भारत ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 31 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 22.20 करोड़ रुपये, चौथे दिन 26.70 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 27.90 करोड़ रुपये और छठवें दिन यानी सोमवार को 9.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 4.30 करोड़ रुपए, शनिवार को 6.37 करोड़ रुपए और रविवार को 6.19 करोड़ रुपए, दूसरे सोमवार को 2.63 करोड़ रुपए और मंगलवार को 2.28 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म ने दूसरे वीक में 21 करोड़ रुपए का बिजनेस किया जो कुल मिलाकर 201.86 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

2019 में रिलीज हुई फिल्मों के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की लिस्ट में नंबर 1 पर ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri The Surgical Strike) है। फिल्म ने तीन हफ्तों में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया। फिल्म ने कुल 244 करोड़ का बिजनेस किया था।  वहीं, भारत ने महज 13 दिन में 200 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस वीक तक फिल्म विक्की कौशल की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दे।  इसके बाद इस साल  ‘केसरी’, ‘टोटल धमाल’ और  ‘गल्ली बॉय’ ने सबसे ज्यादा कमाई की है।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में देखी सलमान खान की भारत’

सलमान खान की भारत ने पहले ही दिन बनाया रिकॉर्ड…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।