Bharat Movie: आईपीएल के फाइनल मैच में दिखेंगे सलमान खान और कैटरीना कैफ, पहली बार करेंगे ये काम

सलमान खान और कैटरीना कैफ (Salman Khan With Katrina Kaif) फिल्म 'भारत' के प्रमोशन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच (IPL 2019 Final Match) के बीच होस्टिंग करते दिखाई देंगे।

सलमान खान और कैटरीना कैफ। (फोटोः इंस्टाग्राम)

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भारत’  (Bharat Release Date) अगले महीने ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर और सॉन्ग ने पहले ही लोगों को बेसब्र बना दिया है। फिल्म में सलमान खान भारत के किरदार में है। फिल्म की शूटिंग एडिटिंग पूरी हो चुकी है। अब फिल्म के कास्ट और टीम प्रमोशन में जुट गई है। इस कड़ी में सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म के प्रमोशन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच (IPL Final Match) के बीच दिखाई देंगे।

जी हां, सलमान खान और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने 12 मई को चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियन्स के बीच होने वाले फाइनल मैच के स्पेशल सेगमेंट में एक साथ होस्ट करते दिखाई देंगे। इतना ही नहीं, दोनों फाइनल मैच के लाइव टेलीकास्ट के दौरान कई प्रोमो में भी दिखाई देंगे। जैसा कि हम सभी जानते हैं देश में क्रिकेट सबसे पॉपुलर गेम है, तो ऐसे में फिल्ममेकर्स के लिए फिल्म को प्रमोट करने का इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता।

आईपीएल फिल्म प्रमोशन के लिए अच्छा मंच

आईपीएल 2019 के फाइनल मैच को पूरा देश देखेगा। सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ का फिल्म प्रमोशन का इससे बेहतर मंच कहीं और नहीं हो सकता। यह उनका अच्छा आइडिया है। फिल्म को यहां से प्रमोट करने का ये आइडिया ‘भारत’ के प्रोड्यूसर अतुल अग्नहोत्री और निखिल नमित का है। यह फिल्म को प्रमोट करने की बहुत ही अलग रणनीति है। एक्टर-एक्ट्रेस हमें क्रिकेट स्टूडियो में दिखाई देंगे। सलमान खान ने इसके लिए प्रमुख एड शूट भी कर लिया है।

फिल्म में ये स्टार भी शमिल

फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर और कई स्टार्स लीड रोल में दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में वरुण धवन का भी गेस्टर अपीयरेंस होगा। फिल्म ईद के मौके पर यानि 5 जून को रिलीज होगी।

Bharat Movie: सलमान खान को बूढ़ा लुक देने में लगते थे इतने घंटे

वीडियो में देखिए दिशा पटानी के साथ स्लो मोशन गाने में सलमान खान ने अपना वादा कैसे तोड़ दिया…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।