भोजपुरी अभिनेत्री Kajal Raghavani ने शेयर किया ये मोटिवेशनल पोस्ट !

भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू और एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghavani) की फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ से बड़े पर्दे पर मई महीने में दस्तक दे चुकी हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक-पारिवारिक ड्रामा फिल्म हैं इस फिल्म को दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं। वही काजल राघवानी (Kajal Raghavani) ने अपने मूवी ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ के गाने “कब्बो छूटे ना साथ” का पोस्टर शेयर किया हैं। यह फिल्म पूरे बिहार समेत उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, नेपाल में रिलीज हो चुकी हैं।

शेयर किया मोटिवेशनल पोस्ट :

वही आपको बता दें, भोजपुरी एक्ट्रेस काजल (Kajal Raghavani) ने मोटिवेशनल पोस्ट भी शेयर किया हैं। पोस्ट में डॉ कलम (Kajal Raghavani) का लिखी लाइन का पोस्टर हैं। जिसमे लिखा है कि, ‘कभी भी परेशान मत होइए, हमेशा उठो और खुद को ‘सेट’ करो।’ खैर ये अच्छा तरीका हैं खुद को मोटीवेट रखना का । आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति खुद को कही खोता जा रहा हैं। फ्रस्टेशन, डिप्रेशन जैसी बीमारियां हावी होती जा रही हैं। ऐसे में इस तरह से खुद को मोटीवेट करना बेहतर साधन हैं। आप भी खुद को ऐसे मोटीवेट कर सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/Ceij78QPNn5/?utm_source=ig_web_copy_link

 

काजल (Kajal Raghavani) इन फिल्मो में आएंगी नजर :

राजकुमार आर पांडे द्वारा डायरेक्ट कि गई इस फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ में संजय पांडे, मनोज टाइगर, प्रकाश जैश, विनीत विशाल, आकांक्षा दुबे, आयशा कश्यप और गोपाल राय जैसे शानदार अभिनेता शामिल हैं। अभिनेत्री काजल (Kajal Raghavani) के काम कि बात करे तो वो जल्द ही ‘सलामी’, ‘लक्ष्मी बिटिया’, ‘दंड नायक’, ‘अमानत’, ‘भाग खेसारी भाग’, ‘लव विवाह डॉट कॉम’, ‘प्रजातंत्र’ और ‘डुंगा’ जैसी कई फिल्मो में जल्द नजर आएंगी।

 

मुंबई एयरपोर्ट पर पति Virat Kohli का हाथ थामे नजर आई Anushka Sharma , वायरल हुई क्यूट तस्वीरें

 

बॉलीवुड और टीवी की अन्य ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें:

 

 

 

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.