सैफ अली खान के साथ पहली बार नजर आएंगे अली फजल-फातिमा शेख, फिल्म भूत पुलिस में लगाएंगे कॉमेडी का तड़का

सैफ अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख पहली बार एक साथ फिल्म भूत पुलिस में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग अगस्त से शुरू होगी। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी।

सैफ अली खान, फातिमा शेख और अली फजल।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अली फजल और फतिमा सना शेख बहुत जल्द ही एक साथ एक फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम होगा ‘भूत पुलिस’। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। इसे 3डी मोड में फिल्माया जाएगा। फिल्म को पवन कृपलानी डायरेक्ट करेंगे। ‘भूत पुलिस’ को फॉक्स स्टार स्टुडियोज प्रोड्यूस करेगा। फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त से शुरू होगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पहले फिल्म का नाम ‘तांत्रिक’ रखा गया था लेकिन इसमें बदलाव किया गया। एक्ट्रेस फातिमा शेख पहले आमिर खान के साथ काम कर चुकीं हैं, अब वह पहली बार सैफ अली खान के साथ काम करेंगी। हाल में फातिमा शेख ने अपने हिस्से की अनुराग बासु की फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में एक्टर राजकुमार राव उनके अपॉजिट हैं।

डायरेक्टर ने बनाई हॉरर फिल्म

डायरेक्टर पवन कृपलानी ने ‘रागिनी एमएमएस’ (2011), इसके बाद साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘फोबिया’ (2016) बनाई। अब वह हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। वहीं, सैफ अली खान ने भी फिल्म ‘हंटर’, ‘तानाजी’ और ‘सेकरेड गेम्स’ के सीजन 2 की शूटिंग पूरी कर ली है। बतौर प्रोड्यूसर सैफ अली खान अभी ‘जवानी जानेमन’ की स्क्रिप्ट को फाइनल टच देने में बिजी हैं।

‘दिल बेचारा’ में दिखेंगे सैफ अली खान

इसके अलावा आपको सैफ अली खान, सुशांत सिंह राजपूत स्टारर ‘दिल बेचारा’ में भी दिखाई देंगे। फिल्म ‘दिल बेचारा’ हॉलीवुड की फिल्म ‘द फॉल्ट इन अवर स्टार्स’ का डब वर्जन है। सैफ अली खान इसमें लेखक पीटर वैन हॉटेन का किरदार निभाएंगे, जोकि वास्तविक लेखक विलेम डाफोए से प्रेरित है।

‘मिलन टॉकीज’ में लीड रोल में अली फजल

वहीं, अली फजल ने ‘मिर्जापुर’ जैसी वेब सीरिज पर जबरदस्त परफॉर्मेंस से लोगों को दिल जीत लिया। हाल ही में उनकी फिल्म मिलन टॉकिज का ट्रेलर रिलीज हुआ है। अली फजल की यह फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली है। फिल्म में वह बॉलीवुड का बड़ा डायरेक्टर बनना चाहते हैं।

यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।