एक्ट्रेस भूमिका चावला (Bhumika Chawla Birthday) का आज जन्मदिन है। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म तेरे नाम में निर्जला के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला ने अपनी इस पहली हिंदी फिल्म से ही काफी तारीफ पाई थी। इसमें उनका रोल और मासूम अंदाज लोगों को काफी पसंद आया था।
भूमिका चावला (Bhumika Chawla Unknown Facts) इसके बाद अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ फिल्म ‘रन’ और सलमान खान संग ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ में नजर आईं, लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाईं। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों से दूरी बना ली। लेकिन साउथ में उन्होंने कई हिट फिल्में दी है। आईए इस एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।
जानिए Bhumika Chawla के 5 अनसुने किस्से
1. इनका जन्म 21 अगस्त 1978 में दिल्ली की एक आर्मी फैमिली में हुआ था। इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली से की है। 1997 में एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई चली गईं थी।
2. भूमिका चावला ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 2000 में साउथ की मूवी युवाकुड्डू से की थी। इसमें उनके साथ एक्टर सुमंथ नजर आए थे।
3. ये एक्ट्रेस अपने शुरूआती दिनों में कई ऐड फिल्म और म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रह चुकी हैं। ये जीटीवी के सीरीयल ‘हिप हिप हुर्रे’ में भी नजर आ चुकी हैं। ये इसके शुरुआत एपिसोड में दिखीं थी।
4. जिस दौरान ये फिल्मों में अपना करियर बना रही थीं, उस वक्त ये योगा भी सीख रही थीं। योगा सीखते वक्त उन्हें अपने योगा टीचर भरत ठाकुर से प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे को 4 साल डेट करने के बाद 2007 में शादी कर ली।
5. भले हिंदी फिल्मों में इनका जादू ना चला हो, लेकिन साउथ में ये काफी सफल हैं। ये अपनी तेलुगू फिल्म ‘कुशी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।