महानायक अमिताभ बच्चन को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, इन फिल्मों ने बनाया बिग बी को बॉलीवुड का बादशाह

अमिताभ बच्चन ने पुरस्कार मिलने के बाद भारत सरकार के साथ देश की जनता का भी शुक्रिया किया। अमिताभ ने कहा कि मैं यहां तक भारत की जनता के कारण पहुंचा हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया।

  |     |     |     |   Updated 
महानायक अमिताभ बच्चन को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, इन फिल्मों ने बनाया बिग बी को बॉलीवुड का बादशाह
अमिताभ बच्चन फोटो (इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड  के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज यानी 29 दिसंबर को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया। अवॉर्ड समारोह में बिग बी अपनी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ नजर आये थे।

अमिताभ बच्चन ने पुरस्कार मिलने के बाद भारत सरकार के साथ देश की जनता का भी शुक्रिया किया। अमिताभ ने कहा कि मैं यहां तक भारत की जनता के कारण पहुंचा हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया।

पिछले दिनों अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने की वजह से वो 66 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाए थे। ये सेरेमनी 23 दिसंबर को हुई थी। बता दें अमिताभ बच्चन अब तक चार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके हैं।बिग बी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अभी वो ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘गुलाबो सिताबो‘ और ‘चेहरे’ में नजर आने वाले हैं। ‘ब्रह्मास्त्र‘ में बिग बी के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं।

अमिताभ बच्चन के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1969 में सात हिंदुस्तानी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. करियर की शुरुआत में उन्हें कुछ असफलताओं का सामना करना पड़ा था। मगर साल 1973 में जंजीर फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी। फिल्म से उनकी इमेज इंडस्ट्री में एंग्री यंग मैन के रूप में स्थापित हुयी थी, इसके बाद से बिग बी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अमिताभ बच्चन ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जी को उन्हें इस अवॉर्ड के लायक चुनने के  लिए धन्यवाद किया।

देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो :

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: ampikasingh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply