Annu Kapoor के साथ घटी बड़ी घटना, वीडियो शेयर कर फैंस को दी ये नसीहत …

अन्नू कपूर (Annu Kapoor) हुए लूटपाट के शिकार। इन दिनों अन्नू कपूर (Annu Kapoor) फ्रांस दौरे में है। इस दौरान अन्नू कपूर (Annu Kapoor) के साथ लूट कि घटना घट गई हैं। इस बात कि जानकारी खुद अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये शेयर की है। उन्होंने बताया की यूरोपीय देश में लापरवाही से घूमे। और अपने सामान का ख्याल रखे। हाल ही में टीवी एक्टर ऋषिकेश पांडेय भी लूट के शिकार हुए थे और उन्होंने भी अपनी आप बीती सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

अन्नू कपूर ने सुनाई आप बीती :

अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने अपनी आपबीती सुनाते हुए वीडियो शेयर की हैं। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि, ‘पेरिस में, प्राडा का बैग चोरी करके ले गए, उस बैग में बहुत सारा केस और यूरो रखा हुआ था, साथ ही आईपैड, डायरी, क्रेडिट कार्ड भी था। सब कुछ चोरी करके ले गए। तो फ्रांस जब भी जाओ तो बहुत ख्याल रखना। एक नंबर के मक्कार, जेब कटे, और चोर लोग हैं। अभी जा के पुलिस स्टेशन में शिकायत लिखवाऊंगा, यह के रेलवे वालो ने ठोस सपोर्ट किया और बोलै कि साथ चलेंगे। आगे अन्नू अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने बताया कि, यह जब आये तब बहुत सावधान रहे। मेरे साथ बहुत बड़ी त्रासदी हो गई हैं, भगवन का शुक्र है पासपोर्ट मेरे पास था।’

https://www.instagram.com/tv/Ce8rjLqJkua/?utm_source=ig_web_copy_link

 

वही अन्नू कपूर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “मैं यूरोप के दौरे पर हूं, दुख की बात है कि फ्रांस में मेरे गैजेट्स और कीमती सामान के साथ मेरा बैग चोरी हो गया है।” उन्होंने अपने प्रशंसकों और अनुयायियों को फ्रांस या कहीं और यात्रा करते समय अपने सामान से सावधान रहने की चेतावनी दी।

 

Ranbir Kapoor की फिल्म Shamshera का टीजर हुआ रिलीज, फैंस बोले आ रहा है बॉलीवुड का मसीहा !!

 

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.