जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बड़ी खबर, श्रीनगर में 20 सितंबर को खुलेगा पहला मल्टीप्लेक्स

20 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां पहली फिल्म के रूप में आमिर खान और करीना कपूर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ दिखाई जाएगी. इसमें 520 सीटों की कुल क्षमता वाले तीन सिनेमाघर होंगे. पहले दिन रविवार को पुलवामा और शोपियां में एक-एक सिनेमा हॉल का उद्घाटन

  |     |     |     |   Published 
जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बड़ी खबर, श्रीनगर में 20 सितंबर को खुलेगा पहला मल्टीप्लेक्स

जम्मू-कश्मीर का सिनेमा की दुनिया से पुराना नाता है. वहीं अब वहा  के लोगों के लिए एक बड़ी खूशखबरी सामने आ रही हैं कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में  सितंबर को पहला मल्टीप्लेक्स खोला जाएगा और वहां के लोगों के लिए फिर से  मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखना संभव होगा. पहले दिन दिखाई जायेगी ये फिल्म, मनोज सिन्हा (Manoj Sinha)  करेंगे  तीन सिनेमाघर  का उदघाटन

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

दरअसल,  20 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां पहली फिल्म के रूप में आमिर खान और करीना कपूर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ दिखाई जाएगी. इसमें 520 सीटों की कुल क्षमता वाले तीन सिनेमाघर होंगे. पहले दिन रविवार को पुलवामा और शोपियां में एक-एक सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया. जानकारी के मुताबिक, अनंतनाग, श्रीनगर, बांदीपोरा, गांदरबल, डोडा, राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़ और रियासी में भी जल्द ही सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया जाएगा.यह भी पढ़े: Kartik Aaryan Video: नन्हे फैन ने रोते हुए एयरपोर्ट पर लगाई कार्तिक आर्यन को आवाज, फिर जो हुआ वो देखकर आप हो जाएंगे इमोशनल 

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा

मल्टीप्लेक्स को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि- आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन है. पुलवामा में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम जल्द ही जम्मू-कश्मीर के हर जिले में ऐसे मल्टीप्लेक्स बनाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि आज पुलवामा और शोपियां के युवाओं को मल्टीप्लेक्स समर्पित करता हूं. सिनेमा एक शक्तिशाली रचनात्मक माध्यम है जो लोगों की संस्कृति, मूल्यों और आकांक्षाओं को दर्शाता है. सिन्हा ने कहा कि यह ज्ञान की दुनिया, नई खोजों के द्वार खोलता है और लोगों को एक-दूसरे की संस्कृति को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम बनाता है. यह भी पढ़े: Unnchai का नया पोस्टर हुआ आउट, हिमालय की चट्टानों सी मजबूत दिखी अमिताभ बच्चन,अनुपम खेर और बोमन ईरानी की दोस्ती

जम्मू-कश्मीर का सिनेमा की दुनिया

उन्होंने कहा कि नई फिल्म नीति और सुविधाओं ने एक बार फिर केंद्र शासित प्रदेश को पसंदीदा शूटिंग स्पॉट बना दिया है और यहां फिल्म निर्माण के सुनहरे युग को वापस ला दिया है.

यह भी पढ़े: सोनू सूद ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुए MMS कांड पीड़ितों का समझा दर्द, कहा- ‘ये हमारे लिए परीक्षा का समय…’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply