श्रीदेवी के अंतिम संस्कार से पहले किसके आदेश पर मिला राजकीय सम्मान? हुआ खुलासा

श्रीदेवी के मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार से पहले उनका राजकीय सम्मान किया गया था| इस मामले पर हाल में ही खुलासा हुआ है|

श्रीदेवी हैं नहीं रहीं तो कौन चलाता है उनका ट्विटर?

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कराने का विवादित आदेश किसी और ने नहीं बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया था| ‘सूचना का अधिकार’ (आरटीआई) के तहत शुक्रवार को इस बात का खुलासा हुआ तब जाकर इसकी सच्चाई सामने आये| आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने फडणवीस के ‘सामान्य प्रशासन विभाग के प्रोटोकॉल विभाग’ से इन्फोर्मेशन मांगी थी| उन्होंने पूछा था कि आखिर श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से कराने का अधिकार किसके पास है| उनके इस सवाल का जवाब देते हुए विभाग ने बताया कि किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान से कराने का आदेश देने का अधिकार मुख्यमंत्री को होता है| यही नहीं बल्कि मृत व्यक्ति को मिले किसी भी राष्ट्रीय सम्मान या पद्म सम्मान का इससे कोई संबंध नहीं था|

आपको बता दें श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के पहले उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया| श्रीदेवी को आखिरी विदाई देने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ श्रीदेवी के फैन्स की भारी भीड़ उमड़ी थी| बता दें श्रीदेवी दुबई में 24 फ़रवरी को बाथटब में दुर्घटनावश गिर गयी जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गयी|

जैसे ही श्रीदेवी की मौत की खबर आई वैसे ही अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक ने हाल में ही एक इंटरव्यू में बताया है कि एक्ट्रेस की अचानक मौत के बाद उन्होंने बोनी कपूर को फोन किया था उअर वो लगातार रोते जा रहे थे|

श्रीदेवी एक ऐसी अदाकारा थी जिन्होंने चार साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी| इंडस्ट्री में उन्होंने लगभग 50 साल तक राज़ किया और 300 फिल्में की| श्रीदेवी ने ऐसे अचानक सभी को अलविदा कहा है कि अभी भी लोग हैरान है|

अचानक शनिवार देर रात उनके जाने की खबर आई तो पहले किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हुआ| हालाँकि उनके परिवारवालों ने इस बात की पुष्टि कर दी है| हाल में ही श्रीदेवी दुबई में मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने पूरे परिवार के साथ गयी हुई थी| सभी परिवार वाले लौट आये लेकिन श्रीदेवी ने वहां पर कुछ दिन और रुकने का फैसला किया|

मौत से जुड़ा फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गया है| फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी को कार्डियेक अरेस्ट हो गया जिसकी वजह से वो बाथटब में डूब गयी थी| यही नहीं बल्कि एक डेली की रिपोर्ट माने तो उनके खून में शराब पाया गया था|

हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख डेली की एक और रिपोर्ट बताती है कि उन्हें कार्डियेक अरेस्ट नहीं हुआ बल्कि उन्होंने शराब की वजह से अपना संतुलन खो दिया और बाथटब में गिर कर डूब गयीं|

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।