बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। फिर चाहे सिद्धार्थ शुक्ला की एल्बम हो या शहनाज़ गिल के साथ रिलेशन। इन हर रूप में फैंस ने सिद्धार्थ शुक्ला को बहुत प्यार दिया है। तभी तो इतने कम समय में सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्विटर पर एक मिलियन फैंस जमा कर लिए हैं। आज सुबह ही सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्विटर पर एक मिलियन फैंस होने का जश्न मनाया है। सिद्धार्थ शुक्ला ने सोशल मीडिया पर अपने सभी फैंस को शुक्रिया कहा है।
सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा ट्वीट करते है लिखा है सभी लोगों को मेरी तरफ से बधाई…। हमने एक मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। मुझे इतना सपोर्ट करने के लिए आप सभी को शुक्रिया…। आज अप भी मुझे ही फॉलो करना पसंद कर रहे हैं। लोग लगातार मेरे ट्विटर पर मुझे फॉलो कर रहे हैं।
सिद्धार्थ ने आगे लिखा है ट्विटर पर आना मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था जहां पर मैं अपने फैंस से मुलाकात कर सकता हूं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो पहले दिन से मुझे फॉलो कर रहे हैं। ये लोग आज भी मेरे साथ हैं। इतना प्यार देने के लिए बहुत धन्यवाद…। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आप जैसे फैंस मुझे मिले।
सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की इस उपलब्धि को लेकर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। सिद्धार्थ के एक फैन ने लिखा है ‘इतने समय में तुम जरा भी नहीं बदले। यही वजह है जो आम जनता तुम्हारे साथ है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है ‘ट्विटर पर एक मिलियन फैंस होने पर आपको बहुत बधाई। ऐसे ही आप लोगों का मनोरंजन करते रहें।’ वहीं एक यूजर ने तो सिद्धार्थ शुक्ला को सोशल मीडिया का किंग तक बता दिया।
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दूसरी बार बने पापा, पत्नी गिन्नी चतरथ ने दिया बेटे को जन्म